विश्वपृथ्वी दिवस पर पर्यावरण बचाने के संकल्प के साथ “अर्थ ड्राइंग कंपटीशन”

    * श्री राधा गोविंद स्कूल के बच्चों ने बनाई एक से बढ़कर एक पर्यावरण संरक्षण संबंधी चित्र और पोस्टर्स

 फोटो -पर्यावरण संरक्षण और पृथ्वी बचाओ विषयों पर चित्र बनाते नन्हे मुन्ने स्कूल के बच्चे
______
    जसवन्तनगर(इटावा)।मंगलवार को विश्व पृथ्वी दिवस था।  यह 22 अप्रैल को हर वर्ष  मनाया जाता है
इस अवसर पर नगर के उत्कृष्ट शिक्षा संस्थान श्री राधा गोविंद कान्वेंट स्कूल, सिस हाट रोड जसवन्तनगर में “पृथ्वी बनाओ चित्रकला कार्यक्रम” का आयोजन जोर शोर से कराया गया।
     प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य शुभ्रा चतुर्वेदी एवं चेयरपर्सन दीप शिखा गुप्ता ने दीप प्रज्वलित करके किया।
     उन्होंने  बताया  कि वर्तमान में पर्यावरण प्रदूषण की स्थिति बहुत भयावह हो चुकी है, ऐसे में हमारे जीवन में बहुत सारी समस्याएं आ रही है। जैसे जल स्तर का लगातार नीचे गिरना , लगातार ग्लेशियरस का पिघलना, समुद्र में जल की मात्रा अधिक होना, नदियों का सूखना आदि। इन सब समस्याओं को हमें और आने वाली पीढी को समझना होगा, ताकि आने वाला भविष्य सुरक्षित रहे।
      चेयरपर्सन दीपशिखा गुप्ता ने कहा कि विश्व के लगभग सभी देशों में पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। हमें बच्चों को स्वयं से जागृत करना है,  जिससे  हमारी धरती सुरक्षित रहे और  प्रकृति के अमूल्य उपहारों के मूल्य को समझें।
         आयोजित की गई प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं के सबसे ज्यादा बच्चों ने प्रतिभा किया और एक से बढ़कर एक पर्यावरण संरक्षण संबंधी चित्र और पोस्टर्स बनाए। प्रधानाचार्य शुभ्रा चतुर्वेदी ने बताया है कि इन चित्रों और पोस्टर्स का मूल्यांकन करके विजेता बच्चों की सूची तैयार कर उन्हें स्कूल प्रबंधन की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा।
         कार्यक्रम के दौरान निदेशक श्याम मोहन गुप्ता एवं चेयरमेन गणेश यादव ने पृथ्वी एवं प्रकृति को सुरक्षित रखने की शपथ दिलाई।कार्यक्रम प्रभारी मुकेश वर्मा ,राहुल यादव, अंकित सिंह,कंचन सिंह,वैष्णवी तिवारी, सोहिनी भदोरिया, सूरज प्रजापति, उदय प्रताप सीमा यादव ,करिश्मा तिवारी, जितेंद्र कुमार आदि शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।
____
*वेद व्रत गुप्ता
____

Related Articles

Back to top button