घरों पर सोलर लगवाने के लिए स्टेट बैंक दे रहा 7% ब्याज दर पर सस्ता लोन

  * एसबीआई प्रबंधक हरीश तिवारी ने दी जानकारी

फोटो – शाखा प्रबंधक हरीश कुमार तिवारी
    जसवन्तनगर(इटावा)। ऊर्जा की बचत और बिजली  संकट से निजात के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने लोगों को अपने घरों पर सोलर लगाने के लिए सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत सब्सिडी देने की योजना देश भर में चलाई है।
    इस योजना के तहत भारतीय स्टेट बैंक लोगों को सब्सिडी के अलावा सोलर स्थापना के दौरान शेष धन के भुगतान के लिए सस्ती दरों पर लोन  देना शुरू किया है। ताकि लोग आसानी से अपने यहां सोलर स्थापित करवा सके।
      भारतीय स्टेट बैंक शाखा जसवन्तनगर के प्रबंधक हरीश कुमार तिवारी ने सोमवार को बताया है कि घरों पर सोलर लगवाने वालों को सरकार 1 किलोवाट क्षमता के सोलर पर 30000रूपये 2 किलोवाट क्षमता के सोलर पर 60000रुपए और 3 किलोवाट के सोलर पर 78000 रुपए की सब्सिडी दे रही है। इसके अलावा 10 किलोवाट तक के सोलर भी घरों पर लगवाये जा सकते हैं, उनके लिए सरकार अलग अलग सब्सिडी दे रही है।
       घरों पर सोलर लगवाने पर सब्सिडी के अलावा सोलर लगवाने वालों को जो अवशेष भुगतान सोलर का करना होता है उस धन पर स्टेट बैंक₹200000 तक की राशि पर मात्र  7% की ब्याज लेगी।
श्री तिवारी ने बताया कि यह लोन 20 महीने के अंदर तथा इएमआई के रूप में लोन लेने वाला भुगतान कर सकता है। उन्होंने बताया कि 1 किलोवाट से लेकर 9 किलोवाट तक के सोलर स्थापना पर इस दर  यह लोन मिल सकता है । 10 लाख से कम की राशि पर 7% का ही ब्याज लगेगा। जो उपभोक्ता 10 किलोवाट से ऊपर का सोलर लगवाएगा और 10 लाख से ऊपर का लोन लेगा ,उस पर 10.01% का ब्याज लोन पर अदा करना होगा।
   स्टेट बैंक से लोन लेने के लिए उपभोक्ता के यहां उसके नाम से विद्युत कनेक्शन का होना आवश्यक है।  3 किलोवाट तक के सोलर लगवाने वालों को कोई इनकम से रिलेटेड प्रमाण पत्र बैंक को नहीं देने होंगे।
     मगर जो इससे ज्यादा क्षमता के लिए अधिक राशि के लोन लेना चाहेंगे। उन्हें अपना 2 साल का आई टी आर तथा अपना सिविल स्कोर 680 के आसपास बैंक को प्रस्तुत करना होगा। शाखा प्रबंधक ने बताया कि अन्य जानकारी के लिए सोलर लगवाने वाले सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं।
______
फोटो – शाखा प्रबंधक हरीश कुमार तिवारी

Related Articles

Back to top button