फोटो :- जसवन्तनगर पहुंची नेमीनाथ गिरनार पथ यात्रा में चलता रथ और जसवन्तनगर के जैन बंधु विशाल ध्वज को साथ लेकर चलते
जसवन्तनगर (इटावा)। 22 वें जैन तीर्थंकर नेमीनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक के अवसर पर दिल्ली से गिरनार के लिए निकली 101 दिवसीय और लगभग 1500 किलोमीटर लंबी यात्रा शनिवार सुबह 27 वे दिन जब यहां जसवन्तनगर पहुंची, तो यहां के सकल जैन समाज ने जोरदार आगवानी ढोल ताशों की ध्वनि और भगवान नेमीनाथ की जय जयकार के मध्य की ।

जसवंतनगर पहुंची इस नेमि गिरनार यात्रा का यहां जसवंतनगर हाईवे चौराहे स्थित पिंक बूथ पर जमा होकर जैन जनों ने स्वागत किया गया। यात्रा के साथ चल रहा 40 मीटर लंबा झंडा लोगों ने अपने हाथों में संभाला और झंडे को थामे क जैन मोहल्ले को चले । आगे आगे गिरनार धर्म पथ रथ चल रहा था, जिसमें भगवान नेमीनाथ की भव्य मूर्ति विराजित थी।
बताया गया है कि विश्व जैन संगठन एवं सकल जैन समाज द्वारा निकाली गई यह श्री नेमीनाथ गिरनार धाम पदयात्रा 2 जुलाई को गिरनार पहुंचेगी। यह यात्रा दिगंबर जैन मंदिर बलबीर नगर दिल्ली से प्रारंभ की गई है।
इसका उद्देश्य अहिंसातमक तरीके से जैन धर्म के हिस्से के गिरनार की लड़ाई है। यह संजय जैन के नेतृत्व में चल रही है।
जसवंत नगर में यह धर्म पदयात्रा पिंक बूथ से पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मदिर पहुंची।
यात्रा का स्वागत करने के लिए जसवंत नगर जैन समाज की महिलाएं पुरुष युवा और बच्चे बड़ी संख्या में एकत्रित हुए थे और 1 किलोमीटर लंबे मार्ग में बराबर ध्वज को थामे चलते रहे।
इस धर्म पदयात्रा का स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन, अंकुर जैन, संजय जैन ,तन्मय जैन, मणिकांत जैन, जितेंद्र जैन, अनुपम जैन, आराध्य जैन, विनोद कुमार जैन, सुरेंद्र जैन, महेंद्र जैन, प्रवीण कुमार जैन पिंटू, विनोद कुमार जैन निक्का, नीरज जैन फड़दू, मनोज जैन, अभिषेक जैन सुधा जैन,अंजलि जैन आदि शामिल थे ।
फोटो :- जसवन्तनगर पहुंची नेमीनाथ गिरनार पथ यात्रा में चलता रथ और जसवन्तनगर के जैन बंधु विशाल ध्वज को साथ लेकर चलते
_____