जसवंतनगर(इटावा)। नगर के सुप्रसिद्ध प्रभु मैरिज होम में पिछली 5 अप्रैल से चल रही श्रीमद्भागवाद कथा का समापन शुक्रवार शाम जब समापन हुआ, तो भाव विभोर हजारों जुटे श्रद्धालुगण राधे-राधे कृष्णा- कृष्णा के उद्घोष के साथ झूमने लगे और राधे-राधे बोलेंगे तो आएंगे बिहारी के गीत पर थिरकने लगे।समापन के अवसर पर ऐसा भाव विभोर करने वाला दृश्य उत्पन्न हुआ कि लोग अश्रुपूरित भी हो गए ।
भागवत कथा के अंतिम दिवस वृंदावन धाम से पधारे कथाचार्य राहुल कृष्ण जी महाराज ने कहा कि भगवान की कृपा के बगैर इस दुनिया में पत्ता भी नहीं खटक सकता। उन्होंने सुनाया -मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा ।
उन्होंने बताया कि मित्र ,गुरु, रिश्तेदार के यहां कभी खाली हाथ नहीं जाना चाहिए। इसलिए दीन ब्राह्मण सुदामा भी द्वारकाधीश से मिलने अपनी कांख में दबाकर चार मुट्ठी चावल ले गया था। उन्होंने कहा कि हम मनुष्यों को कर्म अवश्य ही करना चाहिए तभी भगवान की कृपा होती है।
भगवद कथा के समापन पर भगवदाचार्य का पत्रकार वेद व्रत गुप्ता,अश्वनी पुरवार,श्याम मोहन गुप्ता, राजकमल गुप्ता कोयला वाले,गणेश यादव, अन्नू गुप्ता, संतोष माथुर, अनिल गुप्ता, प्रमोद गुप्ता माथुर, रीना गुप्ता, मंजू गुप्ता, सुमन गुप्ता,रामनारायण पोरवाल तथा प्रभु मैरिज होम के मालिक सर्वेश गुप्ता पप्पू उनकी पत्नी रीना गुप्ता, पुत्र कन्हैया गुप्ता आदि ने पीत पटका ओढाकर अभिनंदन किया
यह मद भागवत कथा श्री शंकर बारात समिति के उपाध्यक्ष और संयोजक मुकेश झा ने अपने पिता स्वर्गीय सत्येंद्र झा की स्मृति में आयोजित कराई गई। कथा की संरक्षक उनकी मां शारदा देवी है। स्वयं मुकेश कुमार झा और उनकी धर्मपत्नी प्रीति झा इस कथा आयोजन में परीक्षित की भूमिका में है।
इस अवसर पर भागवत कथा की व्यवस्था में मनोज गुप्ता, राजीव गुप्ता राजू, आनंद गुप्ता ,अमरनाथ गुप्ता, संजू मसालेवाले, रामचंद्र गुप्ता, भगवान दास गुप्ता, आशीष चौरसिया, राजा यादव, गौतम मिश्रा आदि संलग्न थे। कथा दौरान संतोष पनीर वाले, समाचार पत्र विक्रेता और सभासद प्रतिनिधि अनिरुद्ध दुबे उर्फ मोनू के अलावा गोपी गुप्ता, अमित मिश्रा, गौतम मिश्रा, कर्तव्य झा, योग्य झा ,रामेश्वर दयाल शर्मा, शिव कुमार शर्मा, देवेंद्र शर्मा, विशेष गुप्ता, उमाकांत चौधरी, निमेष तिवारी, प्रकाश झा, शिवप्रकाश गुप्ता आदि व्यवस्था में जुटे देखे गए। शनिवार को कथा समापन उपलक्ष में भंडारा होगा
_____
*वेदव्रत गुप्ता