______
जसवंतनगर (इटावा)। नगर की सर्वाधिक सक्रिय समाजसेवी सस्था भारत विकास परिषद मुख्य शाखा की कमान इस बार नगर के प्रमुख समाजसेवी और प्रजापति समाज के प्रदेश स्तरीय नेता बटेश्वरी दयाल प्रजापति तथा सक्रिय युवा एवं अटेवा के जिला स्तरीय नेता और शिक्षक मधुर श्रीवास्तव को सौपाई गई है।
इन दोनों को क्रमशः अध्यक्ष और सचिव पद पर आसीन कराया गया है। उल्लेखनीय है कि इन दिनों देश भर में भारत विकास परिषद की शाखाओं का चुनाव चल रहा है।
सोमवार को भारत विकास परिषद मुख्य शाखा जसवन्तनगर के वर्ष 2025 – 26 सत्र के लिए चुनाव बैठक नगर के प्रमुख चिकित्सक़ डॉक्टर पुष्पेंद्र पुरवार के पुष्पांजना नर्सिंग होम एवम् अस्पताल पर आयोजित की गई ।
इस चुनावी बैठक में डॉक्टर स्वराज प्रकाश श्रीवास्तव चुनाव अधिकारी के रूप में मौजूद थे। बैठक में सर्वसम्मति से बटेश्वरी दयाल प्रजापति को अध्यक्ष , मधुर श्रीवास्तव को सचिव चुना गया। ब्राइटएंड अकैडमी स्कूल के अध्यक्ष सुरेंद्र धनगर को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा अन्य पदाधिकारी भी चुने गए।
चुनाव प्रक्रिया दौरान राजीव गुप्ता माथुर, प्रमोद यादव , डॉक्टर पुष्पेंद्र पुरवार के अलावा बड़ी संख्या में सदस्य गण मौजूद थे।
*वेदव्रत गुप्ता
फोटो :- निर्वाचित अध्यक्ष और सचिव
_____