जसवंतनगर (इटावा)। शनिवार से नगर में “श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ” सप्ताह स्थानीय प्रभु मैरिज होम में आरंभ हो गया। नवरात्रि के अवसर पर आरंभ हुए इस मद भागवत सप्ताह में निकाली गई कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने अपने सिरों पर कलश रखकर पूरे नगर का भ्रमण किया।
कलश यात्रा में महिलाओं की भीड़ इतनी अधिक थी कि लोगों को खटखटा बाबा कुटिया पर हर वर्ष होने वाली कथा में निकलने वाली कलश यात्रा की भीड़ की याद आ गई।
श्री शंकर बारात समिति , जसवंतनगर की व्यवस्था में आरंभ हुई इस मद भागवत कथा का आयोजन बारात समिति के उपाध्यक्ष मुकेश कुमार झा उर्फ भोले झा और उनकी मां श्रीमती शारदा देवी झा धर्मपत्नी स्वर्गीय सत्येंद्र झा उर्फ सप्पू रोडवेज वालों ने कराया है।
यह भागवत कथा 5 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल तक चलेगी और इसमें कथा व्यास के रूप में श्री वृंदावन धाम के आचार्य राहुल कृष्ण जी महाराज कथा प्रवचन करेंगे। कथा समापन 12 अप्रैल को विशाल भंडारे के साथ होगा।
भागवत कथा में परीक्षित के रूप में भोले झा और उनकी पत्नी प्रीति झा उपस्थिति रहेगी ।इसके अलावा अमित मिश्रा, गौतम मिश्रा ,कर्तव्य झा, योग्य झा आदि व्यवस्था संभालेंगे।
दोपहर 12 बजे कलश यात्रा, जब पढ़ाव मंडी से आरंभ हुई, तो शंकर बारात समिति के अध्यक्ष वेद व्रत गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता, सर्वेश गुप्ता उर्फ पप्पू, राजीव गुप्ता उर्फ राजू ,मनोज गुप्ता कल्लू, संजू मसाले वाले, अनिरुद्ध दुबे मोनू, मनीष उपाध्याय, लल्ला टाटा, विधायक गुप्ता, भगवान दास, रामचंद्र गुप्ता,उमाकांत चौधरी, रामू मिश्रा आदि व्यवस्था करते चल रहे थे। कलश धारी महिलाएं लाल और पीले रंग की साड़ियां पहने नंगे पांव तपती सड़कों पर चल रही थी।
कलश यात्रा छोटा चौराहा, केला देवी मंदिर, जैन मोहल्ला, सराय खाम ,कटरा पुख्ता, कटरा बुलाकी दास, बड़ा चौराहा श्रीकृष्ण बाजार, बसस्टेंड चौराहा होती हुई प्रभु मैरिज होम पर संपन्न हुई। शाम से ही कथा व्यास के प्रवचन आरंभ हो गये। श्री शंकर बारात समिति ने सभी धर्माव लंबियों से मद भागवत कथा में पधारने की अपील की है।
_____
फोटो :- जसवंत नगर में निकाली गई कलश यात्रा आगे आगे चल रहे कथा व्यास