बकेवर के हर्राजपुर गांव में पहले पत्नी ने फांसी लगाई व फिर दूसरे मकान में पति भी झूल गया। गृहकलेश का कारण बताया गया। बकेवर पुलिस ने दोनों के शवों का पंचायतनामा भरकर पोसटमार्टम के लिए भेजा।

बकेवर–
गृह क्लेश के चलते दंपति ने फांसी के फंदे पर झूल कर की अपनी जीवन लीला समाप्त……..!!
1 वर्ष पूर्व 13 वर्षीय विशाल ने अपने बड़े भाई राहुल की पत्नी 25 वर्षीय रोशनी से किया था विवाह।
विवाह करने के बाद विशाल एवं रोशनी अपना पैतृक आवास छोड़कर किराए के मकान में रहने लगे थे।
शुक्रवार को अपने घर के अंदर रोशनी पत्नी विशाल बाथम ने साड़ी के फंदे पर लटक कर संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
विशाल जब घर पर अपने 3 माह के बच्चे को दूध पिलाने के लिए आया तो उसने अपनी पत्नी रोशनी को फंदे पर लटका हुआ देखा।
पत्नी रोशनी का फंदे पर लटकता हुआ शव देख विशाल ने सबसे पहले अपने ससुराली जनों को फोन किया और तत्पश्चात स्वयं भी रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक विशाल एवं पत्नी रोशनी के आज तीन माह के बच्चे का मुंडन संस्कार होना था लेकिन मुंडन संस्कार होने से पहले ही चार माह के मासूम के ऊपर से मां-बाप का साया उठ गया।