ईद पर सांप्रदायिक सौहार्द में डूबा रहा जसवंतनगर

    *हजारों मोमिनो ने ईदगाह पर अता की नमाज       *फिर शुरू हुआ गले मिलने और बधाई देने का दौर

___________
जसवंतनगर (इटावा)। पिछले एक माह से चल रहा रमजान का पाक महीना सोमवार को ईद- उल-फितर त्योहार केआगाज  और इस्लाम अनुयायियों द्वारा ईदगाह पर हजारों की संख्या में जुटकर नमाज अदा करने के साथ संपन्न हो गया।
      इस अवसर पर पारंपरिक सौहार्द नगर में देखने लायक था। मुस्लिम भाइयों को हिंदुओं ने दिल खोलकर मुबारकबाद दी।
       इस्लाम धर्म के अनुयाई एक महीने तक रोजे रखकर अल्लाह की इबादत में अपने को खपाए रहते है। रोजा रखना कोई साधारण काम नहीं है, फिर भी गर्मी, बरसात और सर्दी की परवाह किए बगैर रोजे रखे जाते हैं और मुस्लिम धर्म के अनुयाई इस महीने में पांच बार नमाज अदा करते हैं।
      चांद के दीदार  के बाद ईद आती है, तो उसकी नमाज की अलग जिज्ञासा होती है ,इस वजह से सोमवार को सवेरे से नमांजि यों का यहां के ईदगाह की ओर बढ़ना आरंभ हो गया था।
      नए से एक से बढ़कर एक और नए सुंदर कपड़े पहनकर तथा मजहबी टोपिया लगाकर मुस्लिम भाई और बच्चे ईदगाह की ओर सड़कों पर बढ़ते देख गए। बच्चों में बहुत ज्यादा उत्साह था।
      ईदगाह पर ठीक 8 बजे, जब नमाज शुरू हुई ,तो ईदगाह मैदान खचाखच भरा हुआ था।  तिल रखने लायक भी जगह नहीं थी, फिर भी नमाजियों ने ईदगाह के इमाम हाफिज शमीउद्दीन फारूकी के निर्देशन में नमाज अदा की।
     इस अवसर पर प्रशासन ने शांति व्यवस्था के लिए पुख्ता और शानदार इंतजाम किए थे। स्वयं जिलाधिकारी, एसएसपी, उप जिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत,क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे, थाना प्रभारी राम सहाय आदि के अलावा भारी पुलिस फॉर्स मौजूद रहा।
     नमाज संपन्न होने के बाद सभी अधिकारियों ने चैन की सांस ली और अधीनस्थ कर्मियों को  व्यवस्था के लिए बधाई दी।
    ईदगाह पर नगर पालिका परिषद जसवंत नगर ने बाकायदा कैंप बनाया था । पेयजल की व्यवस्था के साथ-साथ बच्चों के लिए टॉफी और बिस्कुट का इंतजाम किया था।       पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण संखवार, पालिका अधिशासी अधिकारी श्याम बच्चन सरोज, स्वयं कैंप पर मौजूद थे।
     नमाज अदा करने के बाद नवाजियों से एक-एक करके गले मिले। और नमाजियों  को ईद की दिली मुबारकबाद दी ।
     इस अवसर पर सपा के नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता, विधायक शिवपाल सिंह यादव के विधायक प्रतिनिधि ठाकुर अजेंद्र सिंह गौर समेत अनेक सभासद और नगर की जानी-मानी हिंदू अनुयायियों की हस्तियां बधाई देने के लिए मौजूद थी।
     एक दूसरे से गले मिलने का सिलसिला काफी देर तक चलता रहा और नमाजियों ने वहां मौजूद गरीबों और मजलूमों को जकात  भी बांटी।
      पूर्व पालिका उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद अहसान, सांसद प्रतिनिधि हाजी मोहम्मद शमीम, समाजवादी पार्टी के जिला सचिव जितेंद्र उर्फ मोना यादव, नगर महासचिव राशिद सिद्दीकी,विनोद यादव अभिषेक यादव उर्फ विपिन, जिला पंचायत सहायक सदस्य विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव सोनू,वरिष्ठ सभासद राजीव यादव ,मोहम्मद जहीर ,सभासद, मोहम्मद फारूक,  हाजी सलीम, अन्नू भाई रेडियो वाले ,जफरुल्लाह भाई लड्डन ,गोपाल गुप्ता के अलावा बड़ी संख्या में नगर के हाजी भाईयों ने मौजूद रहकर एक दूसरे को बधाई दी।
      बाद में घर-घर बधाइयां देने और गले मिलने का सिलसिला दिनभर चला।
    हाजी मोहम्मद अहसान और हाजी शमीम के आवास पर ईद मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में नेताओं और सभासदों ने हिस्सा लिया।
– वेदव्रत गुप्ता
______

Related Articles

Back to top button