लखना चकरनगर मार्ग पर देर शाम यमुना घाट से पहले ईटों भरा ट्रैक्टर खाई मे। गिरा चालक घायल हुआ। टकरुपुर चौकी पुलिस ने एम्बुलेन्स से सीएचसी भिजबाया। नाम पता बताने में अक्षम है। मध्यप्रदेश ले जा रहा था ईटें।
बकेवर-
लवेदी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत लखना चकरनगर मार्ग स्थित सबदलपुर व टकरुपुर के मध्य लखना की ओर से जा रहा ईटों भरा ट्रैक्टर बीहड़ की खाई में पलटा जिससे चालक गम्भीर रुप से घायल हुआ। मौके पर पहुंची टकरुपुर चौकी पुलिस ने घायल चालक को खाई से निकालकर एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी राजपुर चकरनगर भेजा।
रविवार की शाम करीब 7 बजे लखना ईट भट्टा से मध्यप्रदेश के किसी गाँव में ईट भरकर ले जा रहे एक ट्रैक्टर जो कि लखना चकरनगर मार्ग स्थित टकरुपुर व यमुना के मध्य एक बीहड़ की खाई में पहिया कच्चे में उतरने के कारण गिर गया कि गहरी खाई बताई जा रही है। इसकी सूचना राहगीरों ने टकरुपुर पुलिस चौकी यमुना घाट पर दी जहां पर उपनिरीक्षक बिजय प्रताप व आरक्षी धर्मपाल ने पहुंचकर आनन फानन में ग्रामीणों व राहगीरों की मदद से उक्त ट्रैक्टर के चालक को निकलबाकर नाम पता पूछने का प्रयास किया लेकिन घायल होने के कारण वह सिर्फ अपना नाम छोटू बता पाया तो पुलिस ने आनन फानन में एम्बुलेंस को बुलबाया और सीएचसी राजपुर चकरनगर के लिए भेज दिया। यह ट्रैक्टर मध्यप्रदेश के किस जगह जा रहा था यह स्पष्ट नहीं हो पाया जब ट्रैक्टर बाहर निकले तो चेसिस नम्बर या गाड़ी नम्बर से मालिकान का पता चल सके।
वहीं घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष कपिल चौधरी भी मौके पर पहुँच गये।
फोटो- घायल चालक को निकालते उपनिरीक्षक विजय पाल व आरक्षी धर्मपाल सिंह