लखना झाल पुल पर मिले शव की शिनाख्त रेलवे स्टेशन पर होटल चलाने बाले विट्टू यादव के रुप में हुई। कल लापता होने के बाद परिजनों का सुराग नहीं लगा।

बकेवर। लखना कस्बे के समीपवर्ती गांव करौंधी के निकट भोगनीपुर नहर के झाल पुल में बहकर आए एक शव को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक युवक की पहचान इटावा से एक दिन पूर्व लापता हुए युवक के रुप में हुई है।
शनिवार की सुबह भोगनीपुर नहर में बहकर आया एक युवक का शव करौंधी गांव के नजदीक झाल पुल के शटर में उलझ गया जिसकी सूचना लोगों ने लखना चौकी पुलिस को दी जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची और झाल पुल का शटर खुलवाकर शव को पानी से निकलवाकर पहले उसकी शिनाख्त कार्रवाई कराई शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक शरीर पर सिर्फ आसमानी रंग की चड्डी पहने होने के साथ गले में काला धागा पहने हुआ था। युवक का शव बरामद होने की खबर जब सोसल मीडिया पर चली तो उसकी पहचान इटावा शहर के नौरंगाबाद पुलिस चौकी के पीछे मोहल्ला के निवासी बिट्टू यादव पुत्र श्यामू यादव के रुप में हुई जो कि जिला कारागार रेलवे स्टेशन के निकट भोजनालय का संचालन करता था । मृतक बिट्टू यादव के भाई ने पहचान करते हुए बताया कि बिट्टू शुक्रवार की दोपहर दो बजे घर से निकल गए थे देर शाम जब वह वापस नहीं लौटे तो उनकी काफी खोजबीन की गई लेकिन कोई सुराग नहीं लगा । शनिवार को सोसल मीडिया पर लखना नहर में एक युवक का शव बरामद होने की खबर प्रचलित हुई तो वह मोर्चरी पहुंचे और अपने भाई की शिनाख्त की।