होली बिधुत बकाएदारों की अंधेरे में मनेगी लखना में जेई ने बकाएदारों के 17 कनेक्शन काटे। होली से पहले अपना बिल जमा करें।

बकेवर-
विधुत विभाग द्वारा कस्बा लखना में बकायेदारों के घरों पर जाकर एसडीओ बकेवर के नेतृत्व में जेई द्वारा सघन अभियान चलाकर 17 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गये। अब बकायेदारों को हर हाल में पूरा धन जमा करना पडेगा।
उपखंड अधिकारी बकेवर संत कुमार के नेतृत्व में अवर अभियन्ता नरदेव सिंह व लाइनमैन प्रेम कुशवाहा, रामबीर,कल्लू यादव,पप्पू पाल, अविनाश राजावत,बिक्रान्त सारस्वत, राज कुमार, मीटर रीडर रविन्द्र तिवारी,बिपिन शुक्ल,अभय शुक्ला ने दीक्षितान मुहाल,कहारान मुहाल,ठाकुरान मुहाल,पुरावली दरवाजा, में 3 लाख 50 हजार रुपए के 17 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गये। साथ ही 1 लाख 5 हजार रुपए की बसूली भी की गयी।
वहीं एसडीओ संत कुमार ने बताया कि अब सभी बकायेदारों को एक साथ पूरा बकाया रुपए जमा करना पडेगा। और जिन बकायेदारों के ओटीएस रजिस्ट्रेशन 28 फरवरी तक हुए हैं। उनको किस्तों में बकाया और बर्तमान की धनराशि जमा करनी होगी। अब चैकिंग अभियान निरन्तर चलता रहेगा। इसलिए सभी बकायेदारों से अपील है। कि वह अपनी धनराशि जमा करा दें।
फोटो-