लखना के समीपवर्ती ग्राम मानपुरा में अधेड की मोटरसाइकिल में सांड ने टक्कर मारी नहर में युवक गिरा उपचार के दौरान मौत हुई।

बकेवर-
कस्बा लखना के समीपवर्ती ग्राम मानपुरा में एक अधेड़ युवक को सांड ने टक्कर मारने से नहर में गिरने से अधेड़ की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गयी।
इस घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि ग्राम मानपुरा निवासी रोहित यादव पुत्र जयराम सिंह उम्र 40 वर्ष जो कि भोगनीपुर नहर पटरी से कहीं मोटरसाइकिल से जा रहे थे कि तभी अचानक आवारा गौवंशीय सांड ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे वह नहर में गिर गये तो आसपास व गाँव के चरवाहों व राहगीरों ने उन्हें बाहर निकाला और आनन फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गये जहां पर उनकी मौत हो गयी।
इस घटना की खबर से गाँव में जैसे ही मिली तो परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक युवक अपनी मां और पत्नी के साथ रहता था उसके कोई संतान भी नहीं थी।