लखना में बाईपास पर लग रही अबैध अतिक्रमण करके सडक के फुटपाथ से सब्जी आढतें हटेंगी। नगर पंचायत के ईओ द्वारा कराई जा रही दो दिन से मुनादी।

बकेवर
नगर पंचायत लखना द्वारा बाईपास तिराहे के पास सड़क के दोनों ओर फुटपाथों पर अनाधिकृत रुप से अतिक्रमण करके लगाई जा रही सब्जी आढतों व सब्जी दुकानों को हटाने के लिए मुनादी कराकर हटाने की अपील की गयी। नहीं तो सब्जी मंडी में आवंटित आढतों व दुकानों की निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।
नगर पंचायत लखना के प्रभारी अधिशाषी अधिकारी श्यामवचन सरोज ने बीते दो दिनों से सुबह के समय बाईपास तिराहे के पास सड़क के दोनों ओर फुटपाथों पर लगने बाली सब्जी आढतों व दुकानों को दुकनदारों से हटाने के लिए मुनादी कर्मचारियों द्वारा कराई गयी। जिसमें कहा गया कि अपने आवंटित स्थान सब्जी मंडी में ही आढतों व दुकानों को लगाएं अन्यथा यहां पर अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटवाकर जुर्माना बसूल किया जाएगा। इसके साथ न हटाने पर सब्जी मंडी में आवंटित आढतों व दुकानों को निरस्त कर दिया जाएगा। और नये व्यक्ति को आढत की जगह आवंटित कर दी जाएगी।
इस मुनादी से अनाधिकृत रुप से सड़क पर अतिक्रमण करके आढतों व दुकानें लगाने बाले दुकनदारों में हडकम्प मचा हुआ है।
बताते चलें कि यहां पर सड़क पर आढतों के लगने से जाम की स्थित बनी रहती है। सब्जी खरीदने आने बाले दुकनदारों द्वारा सड़क पर लोडर,ई रिक्शा,पिक अप लगाकर सब्जी का लदान किया जाता है। तो विधालय जाने बाले छोटे छोटे बच्चों व नगर के लोगों व मरीजों को जाम में फसना पडता है। इसकी शिकायत जिलाधिकारी इटावा से की गयी तब यह मुनादी हटाने के लिए नगर पंचायत द्वारा कराई गयी है। इससे नगर के लोगों व छात्र छात्राओं में खुशी की लहर है।