महेवा के ग्राम हरचन्दी में विधुत विभाग की लापरवाही से गांव में अंधेरा कायम।
बकेवर:- ब्लॉक महेवा के ग्राम हरचंदी, इकनौर में ट्रांसफार्मर पोल सहित विगत 4 माह से धराशाई है,मामले की जानकारी विधुत विभाग के संज्ञान में होते हुए भी चार महीने से बिजली विभाग मौन है।
विगत चार माह से मुख्य मार्ग पर गिरे हुए खंभे और ट्रांसफार्मर से गांव में बिजली की सप्लाई और आवागमन बाधित है,विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से कभी भी कोई घटना घटित हो सकती है।
जानकारी के मुताबिक चार महीने से बिजली के खंभे बीच रास्ते में ट्रासंफार्मर सहित पड़े हुए हैं। गांव के लोगों को निकलने में परेशानी हो रही है। लेकिन विधुत विभाग ने अभी तक किसी भी प्रकार का कोई संज्ञान नहीं लिया है।
समाजसेवी शिवम शुक्ला के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर(एक्स) के माध्यम से मामले की जानकारी विधुत विभाग इटावा को देने के उपरांत विद्युत विभाग द्वारा जल्द ही समस्या का समाधान करने की बात कही गई है।