अहेरीपुर क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम लीग मैच का शुभारंभ भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिवमहेश दुबे ने फीता काटकर किया। ग्वालियर टीम ने टाॅस जीतकर मैच भी जीता इटावा को हराया।

बकेवर
कस्बा अहेरीपुर में चल रहे  क्रिकेट टूर्नामेंट में  शुक्रवार को अंतिम लीग मैच में ग्वालियर की टीम ने टॉस के साथ मैच भी जीता।ग्वालियर की टीम  इटावा की टीम को हराकर सेमीफाइनल में पहुँची। अंतिम लीग मैच का शुभारंभ  मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा कानपुर बुंदेलखंड प्रान्त शिव महेश दुबे ने फीता काटकर किया वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक भरथना सावित्री कठेरिया ,समाजसेवी रामप्रताप सिंह चौहान उर्फ जुग्गी सिंह मौजूद रहे।
  कमेटी  द्वारा अतिथियों को पगड़ी पहनाकर तथा पट्टिका पहनाकर स्वागत किया गया ।
वहीं शुक्रवार  मैच  ग्वालियर की टीम व  बनाम इटावा की टीम के बीच खेला गया। ग्वालियर के
कप्तान विनय बनाम इटावा कप्तान सनी ठाकुर के मध्य टॉस कराया जिसमें ग्वालियर ने टॉस जीतकर इटावा की टीम को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया।इटावा की टीम  16 ओवर में 125 रन पर ऑल आउट कर दिया । जिसके जवाब में उतरी ग्वालियर की टीम के खिलाड़ियों ने 17 ओवर में  6 विकेट खोकर 4 विकेट से जीत दर्ज कर ली। सेमीफाइनल में पहुँची।ग्वालियर टीम के खिलाड़ी  अंश में 33 रनों की पारी खेल मैन ऑफ द मैच हासिल किया। इटावा की तरफ से इरसाद ने सबसे अधिक  20 रनों की पारी खेली।ग्वालियर की तरफ से बोलिंग करते हुए अंश , विनय  ने 2 – 2 विकेट  , और  3 बोलर ने 1 — 1 विकेट लिए इटावा के बॉलर  अंतिम यादव ने 2,सनी ठाकुर ने 2, और मनीष यादव 1 विकेट लिए ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी अध्यक्ष डॉ निर्मल चंद्र बाजपेई ,संरक्षक छुना दुबे , पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रदीप तिवारी ,मंडल अध्यक्ष उदय कुशवाहा ,महामंत्री वेदप्रकाश गुप्ता ,पवन सेंगर,शिवम सेंगर,मोहित फौजी,शिवम पंडित,गल्ले पंडित, हरिश्चन्द्र कुशवाह , मनीष गुप्ता,शानू वर्मा,शमसुद्दीन, डॉ जे कुमार,आयुष तिवारी,ललू तिवारी,राहुल भदौरिया,नरेंद्र बाथम,अंकुर त्रिपाठी,मुखिया दुबे,शिवम शर्मा  मीडिया प्रभारी अंकुश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
 फ़ोटो आयोजक

Related Articles

Back to top button