भरथना चकरनगर मार्ग चौडीकरण को लेकर चल रहे काम को सामाजिक वानिकी लखना के कर्मचारियों ने रुकबाया,श्रमिकों के फांवडा,कुदाल भी जब्त किये। पेडों के गिराने को लेकर व बिना सूचना के काम शुरु किया गया।
बकेवर-
भरथना – चकरनगर मार्ग के चौडीकरण का कार्य सामाजिक वानिकी लखना ने चौडीकरण में जेसीबी द्वारा पेडों का नुकसान करने पर ठेकेदार द्वारा गिट्टी डलबाने के बाद श्रमिकों द्वारा किये जा रहे काम को रुकबाया गया।
सबसे चलने बाली भरथना- चकरनगर सड़क पर दोनों ओर डेढ मीटर सड़क चौडीकरण का कार्य लोकनिर्माण विभाग द्वारा ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है। जिसपर तमाम जगह पेड़ भी धराशायी साइड की खुदाई में गिराये गये। इसके साथ ही ठेकेदार द्वारा इसकी परमीशन सामाजिक वानिकी से नहीं ली गयी। इसके चलते लखना सामाजिक वानिकी के वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार व डिप्टी रेन्जर भानुप्रताप सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ टकरुपुर के पास व बकेवर लखना मार्ग पर काम कर रहे ठेकेदार के श्रमिको को काम करने से मनाकरते हुए काम को रुकवा दिया।
इन खुदी पड़ी जगहों पर गिट्टी डाली गयी जिसकी डस्ट उडने से लोग खासे परेशान हैं। रोज कोई न कोई इन गड्डों में मोटरसाइकिल गिरने से लोग चोटेहिल हो रहे हैं। काम की धीमी गति स्थानीय लोगों को परेशान किये हुए है।
वहीं जब इस बाबत लखना बनक्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि ठेकेदार द्वारा बिना सूचना दिये काम प्रारंभ करा दिया गया है। जिसमें वन विभाग के पेड़ भी जेसीबी से गिरा दिये गये हैं। इसकी जानकारी मिलने के बाद काम को रुकबाया गया है।