बकेवर थाने के समाधान दिवस में एस एस पी संजय वर्मा ने पहुंचकर चार शिकायतों में दो का निस्तारण कराया।

  1. बकेवर। शनिवार को समाधान दिवस मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय वर्मा ने शिकायतो को सुना थाने में 4शिकायते आई दो का मौके पर ही निस्तारण हो गया।
    शनिवार को बकेवर थाने में आयोजित समाधान दिवस में लखना वाईपास निवासी अरूण कुमार ने दिये शिकायत मे बताया है कि विपक्षीगणो ने अपना दरवाजा रखकर रास्ता बंद कर दिया है।ग्राम नागरी लोलपुर की गीता देवी की पैत्रिक जमीन पर गांव के ही लोग कब्जा करना चाह रहे है।कस्वा बकेवर के अम्बेडकर नगर मुहाल की सरिता देवी के खेतो को गया चकरोड को पडोस के ही लोगो ने जे सी बी से तोड़कर चकरोड अवरुद्ध कर दिया है। ग्राम निवाड़ी कला के रहने वाले ज्ञान सिंह ने दिये शिकायत में बताया कि गांव के ही विपक्षीगण आये दिन झूठी कर परेशान करते है। मौके पर अम्बेडकर नगर मुहाल निवासी सरिता देवी व नागरी लोलपुर की गीता देवी की शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कर दिया।
    इस समाधान दिवस पर प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह राठी बकेवर चौकी इंचार्ज हाकिम सिंह उपनिरीक्षक मान सिंह दीवान अशोक कुमार के अलावा राजस्व विभाग से कानूनगो अनिल कुमार,लेखपाल मनोज कुमार श्रीवास्तव सुधीर चतुर्वेदी प्रवीन कठेरिया किशन कुमार राहुल गोयल अजीत कुमार आदि राजस्व कर्मचारी उपस्थित रहे।
    फोटो सहित

Related Articles

Back to top button