बिधुत विभाग ने बकेवर लखना में अलग अलग चलाया सघन अभियान। चार बकायेदारों के मीटर उताकर 42 कनेक्शन काटते हुए 4लाख 62 हजार रुपये बसूले, मचा हडकम्प
![](https://madhavsandesh.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250207-WA0038.jpg)
बकेवर-
विधुत विभाग द्वारा कस्बा बकेवर व लखना में चलाए गये सघन अभियान के तहत 22 बकायेदारों के ओटीएस रजिस्ट्रेशन के साथ 4 लाख 62 हजार रुपए की बसूली की। साथ ही 4 बकायेदारों के गुलाबपुरा व बकेवर के पटेल नगर लोहिया नगर से मीटर उतारे गये।
उपखंड अधिकारी संत कुमार वर्मा के नेतृत्व में कस्बा बकेवर में अवर अभियन्ता वीरेन्द्र सिंह व उनकी लाइन मैन टीम द्वारा ग्राम गुलाबपुरा व लोहियानगर व पटेलनगर में बकायेदारों के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर 4 लाख 35 हजार के 20 कनेक्शन काटे गये। इसके अलाबा चार बकायेदारों के मीटर उतारे गये। साथ ही चार उपभोक्ताओं की भार वृद्धि की गयी। और 22 बकायेदारों ने ओटीएस रजिस्ट्रेशन कराए।
इसी तरह लखना कस्बा में भी अवर अभियन्ता नरदेव सिंह व लाइनमैन प्रेम कुशवाहा, सुरेश पांडेय, रामबीर सिंह,पप्पू पाल,इन्द्रेश गुप्ता,महेन्द्र सिंह,विपिन शुक्ला,रविन्द्र तिवारी ने लखना कस्बा के मुहाल आदर्श नगर व पुरावली दरवाजा में बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चलाकर 20 कनेक्शन काटे। इसके साथ ही 12 ओटीएस रजिस्ट्रेशन कराये गये।
वहीं लखना बकेवर में 4 लाख 62 हजार रुपए की बसूली की गयी। उपखंड अधिकारी बकेवर ने बताया कि अब अभियान अनवरत चलता रहेगा। बकायेदारों से अपील है कि 22 फरवरी तक अपना ओटीएस रजिस्ट्रेशन करा लें।
फोटो- बकेवर- में चैकिंग करते जेई वीरेन्द्र सिंह व लाइनमैन