लवेदी बैंक में नकबजनी में एक युवक मुठभेड में गोली लगने से बहादुरपुर से मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार हुआ। पांच अन्य लवेदी के रहने बाले छात्र भी गिरफ्तार।
बकेवर-
25 जनवरी की रात भारतीय स्टेट बैंक लवेदी में पिछबाडे दीबाल में नकब लगाने बाले आधा दर्जन छात्र हिए गिरफ्तार । जिसमें एक बीएससी छात्र को जय मां दुर्गा भट्टा बहादुरपुर में सुबह हुई लवेदी थानाध्यक्ष कपिल चौधरी से मुठभेड़ में आरोपी अंकित सिंह के पैर में गोली लगने से गिरफ्तार हुए। जिसके पास मोटरसाइकिल भी बरामद हुई। शेष पांच लवेदी के हैं जो कि बैंक के पास इंटर कालेज के छात्र बताए जाते हैं। जिन्होंने विधालय में क्रिकेट खेलने के साथ घटना को अंजाम दिया था।