लवेदी थाना के सामने चोरों का दुस्साहस नकब लगाया। डिबाइस,सीपीयू,मानीटर चोरी किये। पुलिस की रात गस्त की पोल खुली। मैनेजर ने लिखित तहरीर दी। एक युवक को पुलिस ने पूंछतांछ के लिए उठाया।

बकेवर-
लवेदी थाना के गेट के सामने भारतीय स्टेट बैंक में बीते दिबस की रात्रि अज्ञात चोरों ने पिछबाडे से दीबाल में नकब लगाकर बैंक के कमरे में प्रवेश करके सीसी कैमरे की डिबाइस,मानीटर,सीपूयू को चुरा ले गये। वहीं सुबह गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहड करने आये बैंक मैनेजर ने इस मामले की लवेदी थाने में लिखित तहरीर दी। कोई धनराशि व स्वर्णाभूषण चोर पार नहीं कर सके।
थाना लवेदी परिसर के मुख्य गेट के सामने खुली भारतीय स्टेट बैंक में अफरा तफरी उस समय मच गयी जब मैनेजर धर्मेन्द्र यादव गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहड करने के लिए बैंक में आये हुए थे गेट का ताला खोलकर जैसे ही प्रवेश किये तो तो बैंक के पिछबाडे की दीबाल में नकब लगा मिला। जब बारीकी से देखा तो चोरों ने सीसी कैमरे की डिबाइस व एक मानीटर व सीपीयू की चोरी ही करके ले जा पाये। और कैमरे व अलार्म के तार चोर काट गये जिससे अलार्म भी नहीं बज पाया। वहीं चोरों के दो अलग अलग जूतों के निशान कुर्सी पर चढने के भी मिले हैं।
इस मामले की मैनेजर द्वारा तत्काल थाना लवेदी में लिखित तहरीर दी इसके बाद थानाध्यक्ष कपिल चौधरी ने इस चोरी की घटना का बारीकी से निरीक्षण किया व कैश व सोने के आभूषणों को देखा जो सही पाये गये।
वहीं इस बैंक में नकब लगाने के दुस्साहस को देखकर आखिर चोरों ने कैसे जुटा लिया। यह बिचारणीय विषय है। जब कि थाना बैंकर परिसर के सामने है। और फिर चोरों ने कैसे साहस जुटा लिया और आखिर राष्ट्रीयकृत बैंक में चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया। जब कि बगल में ही श्रीगांधी आदर्श इंटर कालेज परिसर भी है। यहां पर चौकीदार रात को डियूटी भी करता है। उसको भी खट पट की आवाज सुनाई नहीं दी। और पुलिस को भी आवाज सुनाई नहीं दी। इससे पुलिस के रात्रि गस्त की पोल खुल गयी है। और थाना परिसर के समाने बैंक में नकब लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।
वहीं लवेदी थानाध्यक्ष द्वारा लवेदी के एक युवक को उठाकर उससे पूंछतांछ करने में जुटे हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक बैंक मैनेजर की तहरीर पर मामला दर्ज नहीं हुआ था। वहीं फारेन्सिक टीम ने आकर जांच साक्ष्य जुटाने में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button