नगला बनी में बारिश में जलभराव होने से तेज धूप निकलते ही किसान का कच्चा मकान व बरामदा हुआ धराशायी,हजारों रुपये की घर गृहस्थी का सामान दबा हुआ नुकसान। जिलाधिकारी से मुआवजा दिलाये जाने की मांग।
![](https://madhavsandesh.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG_20250125_134906-scaled.jpg)
बकेवर-
नगर पंचायत बकेवर के बार्ड आदर्शनगर उत्तरी नगला बनी में बरसात के समय जलभराव होने के चलते तेज धूप निकलने से किसान मकान हुआ धराशायी जिससे उसमें रखे मिट्टी का 10 कुन्तल गैंहू भरा कुठला सहित घर गृहस्थी का सामान हुआ दबकर नष्ट।
इस सम्बंध में बताया जाता है कि नगर पंचायत बकेवर के बार्ड आदर्श नगर उत्तरी नगला बनी निवासी शिवप्रताप सिंह पुत्र किशुन सिंह का कच्चा मकान है जिसमें उनकी पत्नी व तीन बेटियां रहती थी उस कमरे के अलावा बरामदा भी था जिसमें मिट्टी का 10 कुन्तल गैंहू भरा कुठला व दैनिक उपयोग की रसद सामग्री दाल,चावल,सरसों तेल,व भैंसों का दाना बेझर सहित कपड़े, चारपाईयां,बर्तन व जानबर के चारे की मशीन सहित अन्य सामान रखा था । बिगत बरसात में हुई बारिश से गाँव की गलियों में जलभराव होने के कारण नींव में नमी पहुंच गयी जो कि तेज धूप निकलने के कारण मकान बिगत दिबस धराशायी हो गया। जिससे सभी रखा सामान व रसद सामग्री सहित अन्य समान दबकर नष्ट हो गया।
पीडित किसान के पास कोई रहने का मकान भी नहीं है। छप्पर पर प्लास्टिक लगाकर अपने परिवार के साथ जीवन यापन कर रहा है। वहीं बकेवर में तैनात लेखपाल ने अभी तक निरीक्षण भी नहीं किया है।
वहीं वार्डबासियों ने जिलाधिकारी इटावा से पीडित किसान को मुआवजा दिये जाने की मांग की है।
फोटो- बरसात में जलभराव के चलते तेज धूप निकलने पर हुआ धराशायी कमरा व बरामदा दिखाते किसान शिव प्रताप सिंह