जनता कालेज बकेवर की सेवायोजन इकाई ने मतदाता दिवस मनाया।
बकेवर-
जनता कॉलेज, बकेवर, इटावा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तथा मतदाता जागरूकता क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर नलिनी शुक्ला की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की संगोष्ठी तथा रैली का कार्यक्रम किया गया। मतदाता जागरूकता क्लब के संयोजक प्रो. धर्मेंद्र कुमार ने कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत उद्बोधन के साथ बताया कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, और *लोकतंत्र में मताधिकार का क्या महत्व है*, को विस्तार से बताया। प्रो.ए.के. पाण्डेय ने मतदान की प्रतिशत बढ़ाने के लिए तथा मत के महत्व को समझाते हुए छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। कार्यक्रम के वक्ता प्रो. एम.पी.सिंह ने बताया कि मत का प्रयोग संविधान बनने के समय सभी को अनिवार्य रूप से अधिकार दे दिया गया था जिसमें 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो तथा वह देश का नागरिक हो। उन्होंने बताया कि पहले सिर्फ कर दाताओं के ही मत का प्रयोग किया जाता था जिसको आज डेलिगेशन प्रणाली समझते हैं। संगोष्ठी में दूसरे वक्ता के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनोज कुमार यादव ने मतदाता जागरूकता पर उद्बोधन दिया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को इसलिए मनाया जाता है क्योंकि आज के ही दिन 1950 में भारत निर्वाचन आयोग का गठन किया गया था, आयोग के गठन की स्थापना को याद करने के लिए 2011 से प्रत्येक 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। डॉ यादव ने बताया कि बुलेट से भी ज्यादा पावरफुल है बैलेट। इसलिए सभी को आवश्यक रूप से मताधिकार को कर्तव्य समझकर प्रयोग करना चाहिए जिससे एक अच्छे प्रतिनिधि का चुनाव किया जा सके और अच्छी सरकार बनाई जा सके जो राष्ट्रहित के लिए, जन के हित के लिए तथा अपने देश के विकास के लिए वैचारिक हो। संगोष्ठी के अंत में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर धर्मेंद्र कुमार ने सभी को शपथ दिलाई। तद्पश्चात जन जागृत करने के लिए मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस मौके पर कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. आदित्य कुमार, डॉ. संजीव चौधरी, डॉ. संजय विश्वकर्मा, डॉ. इंदुवाला मिश्रा, डॉ. प्रकाश दुबे, डॉ. डी.जे.मिश्रा, डॉ. योगेश शुक्ला, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं एनसीसी की के कैडेट्स व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।