लवेदी के नियामतपूर में किसान के पशुबाडे में जंगली तेंदुआ ने बकरी को निवाला बनाया। क्षेत्र में मचा कोहराम। वनबिभाग ने कुत्तावंशीय जानबर का शिकार करना बताया।
बकेवर। लवेदी थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बहादुरपुर के मजरा न्यामतपुर में रात किसी जंगली जानवर ने पशु बाड़े में घुसकर एक बकरी पर हमला कर मार डाला। सूचना मिलने पर सामाजिक वानिकी विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की । ग्रामीण मान रहे हैं कि बकरी पर तेंदुआ ने हमला किया है।
गांव न्यामतपुर में मंगलवार रात रामचंद्र प्रजापति के पशु बाड़े की दीवार फर्लांग कर बकरी पर हमला कर दिया। शोरगुल सुनकर पशुपालक जबतक जागा टार्च और लाठी लेकर बाड़े तक पंहुचा तब तक हमलावर जानवर भाग चुका था। बाड़े में एक बकरी मरी हुई मिली जबकि अन्य जानवर जिसमें गाय तथा अन्य बकरियां भी शामिल थी डरी सहमी खड़ी थी। इस घटना के बाद से गांव के लोग इसको लेकर डर रहे हैं कि हमलावर जानवर तेंदुआ तो नहीं। गांव के लोगो का कहना है आसपास क्षेत्र पहले भी तेंदुआ विचरण करते चरवाहों ने द्वारा देखा गया है। ग्रामीणों की सूचना पर वन रेंज अधिकारी प्रदीप कुमार डिप्टी रेंजर भानु यादव वनकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और पशु बाड़े के आसपास पड़ताल करके जगंली जानवर के पद चिन्हों की खोज की है। वन रेंज अधिकारी प्रदीप कुमार से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि पशु बाड़े के आसपास कुत्ता वंशीय पशु के चिन्ह मिले हैं जो कि भेड़िया अथवा सियार के हो सकते हैं जिसने बकरी पर हमला बोलकर उसे मार डाला। वन विभाग की टीम लगातार सर्चिंग अभियान चलाकर हमला वर जानवर की खोजबीन कर रही है।