बकेवर के ब्यासपुरा में नवविवाहिता ने कमरें में लगे पंखे में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त की।

बकेवर-

बकेवर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत व्यासपुर गाँव स्थित मायके  क्षुब्ध होकर लौटी विवाहिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम

बकेवर थाना इलाके के व्यासपुर गांव स्थित मायके से क्षुब्ध होकर लौटी विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतिका के ससुर हीरालाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बेटा अरविंद्र की बहु 22 वर्षीय जूली ने फांसी लगा ली। मायके से करीब 6दिन बाद वापस घर आई हुई थी। आठ महापूर्व बेटे की शादी हुई थी। बेटा बल्लमगढ हरियाणा प्राइवेट कम्पनी मे मजदूरी करता है।सास खेत पर और ससुर मजदूरी करने गये थे, बहू घर पर अकेली थी। तभी बहु ने फासी लगा ली हैं। जब वह घर वापस आए तो बहु फांसी के फंदे पर झूलती हुई मिली। मायके से बहू किसी बात से क्षुब्ध होकर लौटकर घर आई थी।मायके वालों को सूचना दी। मृतिका के मायके के परिजन मौके पर पहुंचे और सास ससुर व गांव वालों के साथ बदतमीजी पर उतर आए पुलिस के साथ भी बदतमीजी से बर्ताव किया पुलिस ने काफी देर समझाने के बाद पुलिस ने फॉरेंसिंग टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्रित कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा पोस्टमार्टम के बाद सब घर पहुंचते ही अंतिम संस्कार किया गया मृतका के मायके पक्ष के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति सास ससुर और जेठ के विरुद्ध दहेज अधिनियम के तहत मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी हैं।

Related Articles

Back to top button