लखना पुराना नहर पुल पर एक सप्ताह पूर्व मिले कन्या घ्रूण की शिनाख्त न होने के चलते रक्तदाता समूह ने अंतिम संस्कार किया।
बकेवर-
विगत दिनों पूर्व कस्बा लखना के पुराना नहर पुल पर मिले कन्या के घ्रूण का चौकी लखना पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करके पोस्टमार्टम कराकर रक्तदाता समूह के द्वारा अंतिम संस्कार किया गया।
पुराना नहर पुल पर मिले कन्या के घ्रूण को प्लास्टिक पाॅलिथीन में अखबार में लपेटकर किसी व्यक्ति द्वारा फैंक दिया गया था। जिसे आवारा कुत्ता खींचकर ले जा रहा था। जिसकी जानकारी समाजसेवी धनंजय सिंह द्वारा लखना चौकी इंचार्ज मंजीत दयाल को दी थी जिस पर पुलिस ने पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। जिसको पुलिस ने शिनाख्त कराने के लिए मोर्चरी पर रखा गया था। लेकिन कोई शिनाख्त न होने के चलते इसके बाद सोमवार को रक्तदाता समूह के पदाधिकारी शरद तिवारी,धनंजय सिंह,अभय यादव सहित अन्य पदाधिकारी द्वारा पोस्टमार्टम के उपरान्त पुलिस के साथ अंतिम संस्कार किया गया।