लवेदी के तुर्कपुरा में बीती रात किसान के नलकूप पर रखे प्लास्टिक पाइपों में अज्ञात व्यक्ति ने आग लगाई व नुकीले हथियार से छेद करके खराब किये। किसान के द्वारा एसडीएम चकरनगर से शिकायत की।

बकेवर-
लवेदी थाना क्षेत्र के ग्राम तुर्कपुरा में खेतों पर सिंचाई के लिए रखे प्लास्टिक पाइपों में अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगा दी गयी इसके बाद बचे पाइपों में नुकीले औजार से छेद कर दिये गये। इस मामले की किसान द्वारा उपजिलाधिकारी चकरनगर को लिखित तहरीर दी।
इस सम्बंध में ग्राम तुर्कपुरा निवासी विकास शर्मा पुत्र राजवीर शर्मा ने दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि हरनारायणपुरा से नगला श्रीराम के पास खेतों पर नलकूप लगा हुआ है। जिस पर अपनी व अन्य किसानों के खेतों की सिंचाई करने के लिए 90 प्लास्टिक पाइप रखे हुए थे जिसमें कि बीती रात्रि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आग लगा दी इसके बाद बचे पाइपों में नुकीले हथियार से खराब कर दिये।
इस मामले की जानकारी सुबह जब हुई तो इसकी शिकायत पहले डायल 112 को दी व साथ ही लिखित रुप से उपजिलाधिकारी चकरनगर को दी व थाना लवेदी में सूचना दे दी गयी है।

फोटो सहित-

Related Articles

Back to top button