लखना के समीपवर्ती ग्राम करौंधी प्रधान ने मकर संक्रान्ति पर अपने माता -पिता की स्मृति में दीन दुखियों को खिचडी भोजकर बांटे कम्बल।

बकेवर-
मकर संक्रांति का पावन पर्व पर कस्बा लखना के समीपवर्ती ग्राम करौंधी के प्रधान द्वारा अपने पिता व माता की स्मृति में दीन दुखी व असहाय व बेसहारा 200 लोगों को खिचड़ी भोज के साथ सर्दी से वचाव के लिए कम्बल बितरण किये। जिन्हें पाकर गरीबों के चेहरे हाडकपाऊ सर्दी में खिल उठे।

मंगलवार को मकर संक्रांति का पावन पर्व पर करौंधी प्रधान बृजेश यादव व अरुण यादव कल्लू एडवोकेट द्वारा अपने पिता स्वं सूरज सिंह यादव व मां रामवती की स्मृति में गरीब बेसहारा,असहाय दीन दुखियों को कम्बल बितरण किये। व खिचड़ी का ब
भोज भी कराया गया।
इस मौके पर कम्बल बितरण में मुख्य रुप से पूर्व प्रधान श्रीमती बेबी यादव व श्रीमती संजू यादव,खुशबू यादव,अर्पित यादव,अर्जित यादव उपस्थित रहे। इन लोगों को भीषण सर्दी में कम्बल मिलने पर राहत की सांस ली। कम्बल लेने बाले उपस्थित लोगों के द्वारा ग्राम प्रधान बृजेश यादव व उनके भाई अरुण यादव कल्लू एडवोकेट को भी आशीर्वाद दिया।

फोटो-लखना भोगनीपुर नहर झाल पुल पर मकर संक्रांति के पर्व पर दीन दुखियों व असहाय गरीबों को सर्दी में कम्बल बितरण करते प्रधान करौंधी बृजेश यादव

Related Articles

Back to top button