महेवा विकास खंड के ग्राम उधन्नपुरा में उच्च व प्राथमिक विधालय का ताला चोरों ने तोडकर हजारों रुपये का सामान पार किया।
बकेवर-
महेवा बिकास खंड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत उधन्नपुरा में स्थित उच्च व प्राथमिक विधालय में अज्ञात चोरों ने रात के समय विधालयों का ताला तोड़कर विधालय का हजारों रुपये का कीमती सामान चोरी कर ले गये। जिसकी सूचना इकदिल थाना पुलिस को लिखित रुप से दी गयी है।
इस सम्बंध में प्रधानाध्यापक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने दोनों विधालयों के कमरों का ताला तोड़कर कमरों में रखे एक इनवर्टर व दो बैटरी सहित प्रोजेक्टर व गैस सिलेन्डर चोरी कर ले गये।
जब सुबह विधालय में आकर देखा तो कमरों के ताला टूटे व सामान गायब मिला तो इसकी सूचना पहले प्रधान को दी इसके बाद इसकी लिखित तहरीर थाना इकदिल पुलिस ने प्रधानाध्यापक द्वारा दी गयी है।