बकेवर कस्बा इंचार्ज ने पश्चिमी हाइवे सर्विस लेन से एक सट्टा एजेन्ट को गिरफ्तार किया।

बकेवर-
कस्बा बकेवर के नेशनल हाइबे सर्विस लेन के पश्चिमी ओर एक युवक को कस्बा बकेवर इंचार्ज ने सट्टा की खाईबाडी करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया।
कस्बा बकेवर इंचार्ज हाकिम सिंह अपने हमराही फोर्स के साथ बाहन चैकिंग ओबरब्रिज के पास कर रहे थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक युवक हाइवे की सर्विस लेन पर पश्चिमी ओर सट्टे की खाईबाडी कर रहा है। तो उसको पुलिस बल के साथ जाकर रंगे हाथों पकड़ लिया। पकड़े गये युवक ने अपना नाम रहमत आलम पुत्र आजाद खां निवासी हाफिजनगर बकेवर बताया। जिसकी जामा तलाशी में 570 रुपये व सट्टे की लिखी पर्ची व पेन बरामद हुआ। जिसके विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।

Related Articles

Back to top button