खंड विकास अधिकारी महेवा ने अहेरीपुर गौशाला का निरीक्षण करके गायों को हरा चारा खिलाया।
महेवा
शासन के निर्देशानुसार गौशालाओं के नियमित निरीक्षण के क्रम में बी डी ओ महेवा ने विकास खंड क्षेत्र महेवा की अहेरीपुर ग्राम पंचायत में संचालित गौशाला का निरीक्षण किया जहां गौवंश को अपने हाथों से हरा चारा भी खिलाया ।
प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम पंचायत अहेरीपुर में संचालित गौशाला का शुक्रवार को आकस्मिक निरीक्षण किया जिसमें वहां गौवंश को मिल रहे हरा चारा ,चारों ओर लगे हुए तिरपाल तथा अलाव की स्थिति को देखकर प्रसन्नता जाहिर की ।
वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश कुमार वर्मा ने बी डी ओ को बताया कि प्रतिदिन अलाव जलाया जाता है तथा प्रतिदिन हरा चारा भी दिया जाता है वहीं भूसा घर में करीब 60 कुंतल भूसा था व लगभग 130 गौवंश है इस मौके पर सचिव सौरभ कुमार ,सचिव सुधीर यादव मौजूद रहे।