जनता कालेज बकेवर के राष्ट्रीय सेवा योजना के 10 स्वयंसेवको ने बकेवर थाने में पुलिस प्रशिक्षण प्राप्त किया।

बकेवर-
जनता कॉलेज बकेवर इटावा में राष्ट्रीय सेवा योजना के 10 स्वयं सेवकों का भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय और उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पुलिस अनुभव प्रशिक्षण कार्यक्रम (Spel phase 2) का समन्वय थाना बकेबर, इटावा में किया जा रहा है।
थाना बकेवर पर थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह राठी व हेड ऑपरेटर अरविंद कुमार के द्वारा जनता कॉलेज के छात्रों को SPEL Internship के तहत FIR लेखन, GD, डाक, अपराध रजिस्टर, विविध प्रकार के अपराधियों सम्बन्धी अभिलेख, आदि के परिचय के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डॉ राजेश किशोर त्रिपाठी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोज यादव भी उपस्थित रहे। जिसमें जनता कॉलेज के NSS स्वयंसेवक, छात्रा तनु दुबे, छात्र सौरभ गुप्ता, सौरभ कुमार, हिमांशु राठौर, विजय कुमार, यादवेंद्र, विनय कुमार, विकास कुमार अवस्थी एवं युधिष्ठिर आदि उपस्थित थे।

फोटो सहित-

Related Articles

Back to top button