_______
सैफई/जसवंतनगर(इटावा)।भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय और उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्पेल फेस 2 का मंगलवार को जनपद इटावा में शुभारंभ किया गया ।
थाना सैफई और जसवंतनगर में इसका शुभारंभ हुआ । इसके साथ ही थाना बकेवर , कोतवाली , और वैदपुरा में 8 जनवरी से प्रशिक्षण प्रारंभ होगा ।
सैफई थाना प्रभारी आर के शर्मा और ऑपरेटर ए एस आई वीरेंद्र यादव के द्वारा चौधरी चरण सिंह डिग्री कॉलेज हैंवरा इटावा के छात्रों का थाने में सर्वप्रथम स्वागत किया गया । पुलिस विभाग का परिचय विषयांतर्गत थाना प्रभारी ने प्रशिक्षण द्वारा दिया गया ।
इस अवसर पर छात्रों को माई भारत पोर्टल पर असाइन्ड करके टॉपिक्स देते हुए ऑनबोर्ड किया गया । एन एस एस नोडल अफसर डॉ नीरज कुमार भी उपस्थित रहे ।
ज्ञात हो कि प्रदेश के सभी 75 जनपदों में चलाए जा रहे इस कार्यक्रम का संचालन 30 कार्य दिवसों तक 120 घंटे में छात्र पुलिस विभाग के विभिन्न कार्यों से अवगत होंगे । दिए गए निश्चित सिलेबस का पालन करते हुए छात्र पुलिस विभाग के साथ मिलकर एफ आईआर , भीड़ नियंत्रण , ट्रैफिक मैनेजमेंट , अग्नि शमन, महिला एवं बाल विकास , 1090, 112, भारतीय दंड संहिता जैसे विषयों को करीब से सीखेंगे ।
_____
*वेदव्रत गुप्ता