पिता की आत्मा- शांति के लिए गरीबों असहायों को भंडारा वितरण

      *एक नई प्रथा का जसवंतनगर में आयोजन        *लोगों के लिए प्रेरणादायक बना ऐसा आयोजन

 फोटो :- हाईवे चौराहा के पास भंडारा वितरित किया जाता
____________
जसवंतनगर(इटावा)। नगर में पिछली 25 दिसंबर को ‘गुड़वाले’ के नाम से मशहूर रहे सेठ सुरेंद्र नाथ गुप्ता का निधन 92 वर्ष की अवस्था में हो गया था।
   उनके पांच पुत्रों में राजकमल गुप्ता, सुधीर गुप्ता,अनिल गुप्ता ‘अन्नू’,अविनाश गुप्ता ‘भोले’ और पंकज गुप्ता ‘लालजी’ सभी व्यापार जगत में संलग्न हैं। इनमें सुधीर गुप्ता की तो आगरा के प्रमुख उद्योगपतियों में गिनती है।
    अपने पिता की आत्मा की शांति के लिए इन्होंने सभी सनातन धर्मी क्रिया कर्मों को पूरी धार्मिकता के साथ निभाया। गत दिवस सोमवार को उनकी त्रयोदशी और वर्षी का
 कार्यक्रम पंडितों ने तय किया था।         इसके तहत सुधीर गुप्ता ने अपने सभी भाइयों से मंत्रणा के बाद वर्षी भोज के दौरान ,गरीबों, राहगीरों आदि को बरसी भोज भंडारे के रूप में वितरण करवाने की सलाह दी।      जिसके तहत कल नगर के बस स्टैंड हाईवे चौराहे के पास दिनभर हजारों लोगों को स्वर्गीय सुरेंद्र नाथ गुप्ता गुड़ वाले की स्मृति में भंडारा वितरण आयोजित किया गया।
 यह भंडारा वितरण दोपहर से लेकर देर रात तक चलता रहा और हजारों गरीबों,असहायों और राहगीरों ने भंडारा पाकर अपनी क्षुधा तृप्त की, साथ ही स्वर्गीय की आत्मा की शांति की कामना की।
    नगर के इतिहास में किसी की मृत्यु के बाद इस तरह का सार्वजनिक भंडारा किए जाने का यह पहला आयोजन देख हर किसी ने स्वर्गीय के पुत्रों तथा परिवारजनों को दुआएं दी, साथ ही हर एक ने स्वर्गीय सुरेंद्रनाथ की आत्मा की शांति की कामना की। इस तरह के सार्वजनिक भंडारा वितरण आयोजन से लोगों ने प्रेरणा ली कि वह भी अपने परिजनों की मृत्यु पर इस तरह के आयोजन करके आत्मा  शांति का लाभ अर्जित करेंगे। भंडारा वितरण के दौरान लालजी गुप्ता,अन्नू मुखिया, खन्ना सक्सेना, राजू गुप्ता तथा शंकर बारात समिति के लोग भी सहयोग रत रहे।
____
*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button