जसवंतनगर(इटावा)। जनमानस के बीच बाबूजी और प्रधान जी के नाम से मशहूर स्व. चौधरी कुशलपाल सिंह यादव,पूर्व ग्राम प्रधान जुगौरा की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके पुत्रों विजयपाल सिंह यादव व विकास यादव द्वारा ग्राम जुगौरा और बहोरीपुर के ग्रामीणों को इस ठिठुरती सर्दी में बचाव के लिये शनिवार को 100 से ज्यादा कम्बल वितरित किये गये।
विजयपाल ने इस मौके पर कम्बल बांटते कहा कि वह अपने स्वर्गीय पिता के गरीबों की सेवा के सपने को पूरा कर रहे हैं । जबकि विकास यादव ने कहा कि इस तरह गरीबों की सेवा का कार्य वह और उनके भाई विजय द्वारा हर वर्ष किया जाएगा।
कंबल वितरण के अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख रामपाल सिंह यादव , दिनेश चंद्र , संतोष यादव, मुकेश यादव, चौ अभिव्यक्ति, स्व. के पौत्र गण कृतार्थ व अस्तित्व उपस्थित थे।। कम्बल पाकर ग्रामीण बहुत खुश और उत्साहित थे।उन्होंने नम आंखों से चौधरी कुशल पाल सिंह को नतमस्तक श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर आदि ग्रामवासी जुगौरा और बहोरीपुर के ग्रामवासी गण बड़ी संख्या में मौजूद थे।