नगर पंचायत लखना के 8 सदस्यों ने अपने मांगों का ज्ञापन प्रभारी ईओ को बोर्ड बैठक से पूर्व दिया।

बकेवर-
नगर पंचायत लखना की हुई बोर्ड बैठक में उपस्थित सदस्यों के द्वारा प्रभारी ईओ श्यामवचन सरोज को एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें सदस्यगण शिवकुमार सिंह चौहान, दिनेश कुशवाहा छैया,डा सुधीर पांडेय, रीना कुमारी,सत्यवती, बिशाल सोनी,आफताब अहमद,रंजना देवी ने प्रत्येक माह बोर्ड बोर्ड की बैठक आयोजित कराने के साथ नगर पंचायत में जिन कर्मचारियों की नियुक्त है वह क्या कार्य कर रहे उसकी जानकारी व सभी कर्मचारियों से परिचय कराने के साथ नगर पंचायत में धन का आय व्यय का ब्यौरा व उन सफाईकर्मियों जो मुहल्ले में काम करते हैं उनका परिचय पत्र हो उस पर सदस्य के हस्ताक्षर हों व उनका बेतन बिना इनकी इजाजत के न निकले। पीपल के पेड के पास जो शौचालय बने उन्हें बन्द किया जाए।सरकारी भवन में जो किरायेदार हो उनका बिबरण उपलब्ध कराने के साथ कालिका मुहाल के रैन बसेरे का किराये पर देने के बाद कुछ समय चलकर निरस्त होने का बिबरण उपलब्ध कराने की मांग की है। साथ ही बार्डों में होने बाले कार्य को सदस्य की इच्छा के बिना नहीं होने चाहिए। इस ज्ञापन को देकर इन बातों पर अमल लाये जाने की मांग भी की है।

Related Articles

Back to top button