बकेवर के खितौरा प्रधान को पंचायत कराने के दौरान एक महिला व दो भाईयों ने कुल्हाडी से प्रहार करने के प्रयास के साथ गाली गलौज की। मामला दर्ज हुआ।

बकेवर-
थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत खितौरा के ग्राम प्रधान को गाँव के ही एक महिला समेत दो लोगों ने दीबाल तोड़ने की पंचायत के दौरान गाली गलौज के साथ कुल्हाड़ी से मारने का प्रयास व जान से मारने की धमकी व झूठे मुकदमें में जेल भिजबाने की धमकी देने का मुकदमा बकेवर थाने में दर्ज कराया।
इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान खितौरा कमल सिंह ने बकेवर थाने में दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि वीते दिबस गाँव के ही वीरपाल सिंह दीबाल को गाँव के ही नीरज उर्फ बन्टू व अखिलेश पुत्रगण हनुमन्त सिंह ने तोड दी जिसकी पंचायत गाँव के सभ्रान्त नागरिकों के द्वारा 28 दिसम्बर की शाम 4 बजे दरबाजे पर हो रही थी जिसमें वीरपाल व उनके परिवारीजन के अलाबा अखिलेश व नीरज उर्फ बन्टू भावावेश में आकर मुझे गाली गलौज देने लगे और इसके साथ लाली पत्नी नीरज भी आकर गाली गलौज करने लगी इतने में नीरज कुल्हाड़ी लेकर आया मुझ पर हमलाबर हुआ तो वहां मौजूद लोगों ने बीचविचाव किया इसी के साथ लाली ने कहा प्रधानी तेरी घुसेड देंगे तुझे छेडखानी में जेल भिजबायेंगे। इस एलानियां धमकी के बाद पंचायत खत्म हो गयी। मैं वहां से चला आया। अनहोनी की घटना बच गयी।
इस मामले की लिखित तहरीर के बाद बकेवर प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह राठी ने ग्राम प्रधान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराकर जांच प्रारंभ कर दी।

Related Articles

Back to top button