नगर पंचायत लखना की मासिक बोर्ड बैठक में हुए अहम प्रस्ताव पारित।
बकेवर-
नगर पंचायत लखना की मासिक बोर्ड की बैठक नगर पंचायत सभागार में आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन गणेश शंकर पोरबाल के द्वारा की गयी। जिसमें सब्जी मंडी परिसर में बने शहीद स्मारक के जीर्णोद्धार व पुरावली दरवाजा में नगर पंचायत की जमीन की पैमाइश कराने के प्रस्ताव के साथ अन्य प्रस्ताव पारित किये गये।
नगर पंचायत लखना में आयोजित बोर्ड बैठक में बार्ड नम्बर 11 में नालों की सफाई कराने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलाबा सब्जी मंडी परिसर में बने शहीद स्मारक का जीर्णोद्धार कराने के साथ पुरावली दरबाजा मुहल्ला में पड़ी नगर पंचायत की जमीन की पैमाइश कराने का प्रस्ताव पारित होने के साथ नगर पंचायत की सेक्सन मशीन जो कि खराब है उसे सही कराने का प्रस्ताव पारित किया गया।
वहीं नगर की साफ सफाई व्यवस्था व प्रकाश व्यवस्था के साथ सर्दी में तिराहे चौराहे व मंदिर परिसरों में अलाव जलबाने के निर्देश भी प्रभारी ईओ श्यामवचन सरोज ने कर्मचारियों को दिये गये।
वहीं बोर्ड बैठक में मुख्य रुप से सभासद शिवकुमार सिंह चौहान,दिनेश कुशवाहा छैया,आफताब अहमद,रंजना देवी,रेखा कुमारी, सत्यवती,बिशाल सोनी,डा सुधीर पांडेय के अलावा नगर पंचायत कर्मचारी रोहित सिंह,उपेन्द्र सिंह,गौरव यादव,विनोद सिंह,दीपक,अर्पित,विपेन्द्र दीक्षित व सफाईनायक रवि कुमार व लाइनमैन टेक्नीशियन शुक्ला उपस्थित रहे।