बकेवर-लखना मार्ग पर पिज्जा हब के सामने एक ट्रैक्टर के कट मारने से दो बाइक सबार गम्भीर रुप से घायल। जिला अस्पताल रिफर हुए।
बकेवर।
कस्बा की लखना रोड पर ओवरटेक करने के दौरान टैक्टर का कट लगने से बाइक सबार की बाइक अनियंत्रित होकर रोड पर गिरी घटना में बाइक क्षतिग्रस्त होने के साथ ही बाइक सबार दो लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये जिन्हे एम्बुलेंस से उपचार हेतु रामाधीन चिकित्सालय भेजा गया हालत गम्भीर होने पर दोनों घायलों को जिला अस्पताल के लिऐ रेफर किया गया।
बकेवर से लखना की तरफ जा रहे बाइक सबार शिवा पुत्र नाथू राम व सत्यभान पुत्र दयाराम निवासी मिलख थाना बकेवर जैसे ही लखना रोड स्थित पशु अस्पताल के समीप ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के दौरान ट्रैक्टर का कट लगने से बाइक अनियंत्रित होकर रोड पर गिर गयी घटना में बाइक पर सबार दो लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने थाना पुलिस को दी मौके पर पहुंची थाना पुलिस घायल बाइक सबारों को एम्बुलेंस से उपचार हेतु पं रामाधीन पच्चास शैया अस्पताल भेजा गया जहां हालत गम्भीर होने पर शिवा व नाथूराम को जिला अस्पताल के लिऐ रेफर कर दिया गया। घटना में बाइक सबार की बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी थी।