लियोन स्विच ने लखना में इलैक्ट्रीशियनों का सेमिनार आयोजित करके टी एस एम रुचिर दीक्षित ने सम्मानित किया।

बकेवर-
लियोन स्विच की नव वर्ष के उपलक्ष्य में इलैक्ट्रीशियन की बैठक शिवदत्त एंड सन्स की दुकान पर आयोजित की गयी। जिसमें कम्पनी के प्रोडक्टों के बारे में टीएस एम द्वारा दी गयी।
इस सम्बंध में टी एस एम रुचिर दीक्षित ने उपस्थित कस्बा लखना के इलैक्ट्रीशियनों को नियोन स्विच के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह आधुनिक स्विच हैं। इसके अलाबा तमाम अन्य तरह की बैरायटियां भी उपलब्ध हैं। लोगों को इस प्रोडक्ट को लगवाने के लिए प्रेरित करें। और इसकी गुणवत्ता का प्रयोग उपभोक्ता करके बताएं। इस मौके पर नव वर्ष की सभी उपस्थित इलैक्ट्रीशियन को बधाई के साथ सम्मानित किया गया साथ ही स्वल्पाहार भी कराया गया।
इस सेमिनार में इलैक्ट्रीशियन महेन्द्र कुशवाहा, आदर्श कुमार,प्रेमचन्द्र,रामबाबू,आशुतोष, साहिल कुमार,पप्पू के अलाबा अन्य लोग उपस्थित रहे।

फोटो-

Related Articles

Back to top button