जसवंतनगर(इटावा)। नगर के श्री राधा गोविंद कान्वेंट स्कूल, सिसहाट रोड, जसवंतनगर में आयोजित हुई तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम और पुरस्कार वितरण के साथ हुआ।
समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह में संबोधित करते हुए स्कूल निदेशक श्याम मोहन गुप्ता ने कहा कि जो बच्चे किसी न किसी कारणवश प्रतियोगिता में विजयी होने से चूक गए हैं, वह आगे संकल्प ले कि आने वाले वर्ष में हम अपने आप को शारीरिक एवं मानसिक रूप से इतना मजबूत बनाएंगे कि आने वाले 2025 में होने वाली किसी भी प्रतियोगिता में हम अवश्य परचम लहराएंगे। साथ ही जो बच्चे जीते हैं, उनको भी प्रतिज्ञा कराई कि हम आने वाले वर्ष 2025 में जब भी खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे, तो अपने जीवन को अपने आप को और अधिक निखार कर सामने लाएंगे।
प्रधानाचार्य शुभ्रा चतुर्वेदी ने बताया कि तीन दिन तक आयोजित हुए खेलों में प्रत्येक क्लास में तीन तीन खेलों का आयोजन हुआ और इसमें लगभग सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने सभी बच्चों को खेल प्रतियोगिता में विजयी होने की बधाई देते हुए नए वर्ष की शुभकामनाएं दी।
मंगलवार को हुई प्रतियोगिता में क्लास नर्सरी में कप बैलेंसिंग रेस में कृतिका प्रथम, गार्गी द्वितीय आरोही तृतीय रही। क्लास एलकेजी में बैक पैक रेस में अभिनय प्रथम, रुद्रांश द्वितीय और प्रतीक तृतीय रहे । क्लास यूकेजी ए में लकी प्रथम, देवांश द्वितीय , अनय तृतीय रही ।यूकेजी बी बाल कलेक्टिंग रेस में अर्णव प्रथम, वर्तिका द्वितीय ,काव्या तृतीय रही। क्लास 1 में हर्डल रेस में शिप्रिश प्रथम, संस्कार द्वितीय, रूद्र तृतीय रहे । क्लास 2 में मयूर प्रथम ,अमृता द्वितीय, और राज तृतीय रहे ।क्लास 2 में स्पेलिंग पजल गेम में राज प्रथम ,भावना द्वितीय, प्रणव तृतीय रहे ।क्लास 4 में सृष्टि प्रथम, विकास द्वितीय ,आदित्य तृतीय रहे। क्लास 4 में ही मेकिंग बिल्डिंग गेम में गौरी प्रथम,आर्यन द्वितीय, अभ्या तृतीय रहे। क्लास 5 में सौरभ प्रथम, कन्हैया द्वितीय ,धर्मदेव तृतीय रहे । क्लास 6 में प्रबल प्रथम, तेजल द्वितीय ,अनुष्का तृतीय रहे ।क्लास 7 में वैष्णवी प्रथम , आयुष द्वितीय और वेदिका तृतीय रहे ।क्लास 8 में नैतिक प्रथम , वंशिका दीक्षित द्वितीय और तन्वी तृतीय रहे।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय समिति एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने सभी विजेता बच्चों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर पुरुस्कृत किया गया। प्रतियोगिताओं को सकुशल संपन्न कराने में मुकेश वर्मा, राहुल यादव,अंकित सिंह, सोहिनी चौहान, उदय प्रताप,कंचन सिंह, सूरज कुमार, सीमा यादव, करिश्मा तिवारी, रजनी यादव, शिल्पी वर्मा, आकांक्षा सिंह आदि शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।
_______
फोटो :- विजेता गौरी गुप्ता आदि पुरस्कार पाते तथा विजेता बच्चे एक साथ