विद्याज्ञान प्रारम्भिक स्तर की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्रों को शैक्षणिक सामग्री देकर किया सम्मानित।

 

बकेवर।

विद्याज्ञान प्रारम्भिक स्तर की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्रों एवं उनके विद्यालय के प्रधानाध्यापक अध्यापक को साथ ही एन ए टी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले पांच प्राथमिक एवं पांच उच्च प्राथमिक विद्यालयों को बीआरसी बकेवर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार एवं खंड शिक्षा अधिकारी महेवा उदय सिंह राज ने सम्मानित किया गया । मानवी प्रा.वि.लवेदी प्रथम,पलक प्रा.वि.डबहा, कृतिका कुशवाहा कम्पोजिट विद्यालय बहेड़ा, डालसी प्रा. वि. चमरपुर, रिया कम्पोजिट स्कूल लालपुर, गुलशन कुमार प्रा वि महेवा, मुस्कान कम्पोजिट विद्यालय जयमलपुर, दिव्या कम्पोजिट विद्यालय बकेवर , प्राथमिक विद्यालय नौधना, रमपुरा, बहादुरपुर घार, निवाड़ी खुर्द , उ प्रा विद्यालय ईश्वरीपुर, निवाड़ीखुर्द, दुर्गापुरा ,कम्पोजिट विद्यालय बिजौली एवं आलियापुर को सम्मानित किया गया।
बेसिक शिक्षा मे अच्छे कार्यों के लिए ए आर पी नगेंद्र प्रताप सिंह , संजीव ऋषिश्वर , राम कृष्ण दुबे, श्री मती अर्चना को सम्मानित किया गया।
फ़ोटो आयोजक

Related Articles

Back to top button