लखना में सभासद प्रताप सिंह पाल ने अपने जन्मदिन पर स्वास्थय शिविर लगाकर लोगों की जांचों के साथ रक्तदान कराया।
बकेवर-
लखना कस्बा के पुराना नहर पुल के पास स्थित भगवती गेस्ट हाउस में रविवार को करीब 11 बजे लखना नगर पंचायत सभासद प्रताप सिंह पाल के जन्म दिवस के अवसर पर सैफई PGI अस्पताल व इटावा ङाँ० भीमराव अंबेडकर चिकित्सालय के डॉक्टरों की अध्यक्षता में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों की तादात में लोग पहुंचे जिनकी जांच की गयी। इस मौके लोगों ने शिविर में रक्तदान किया।
सभासद प्रताप सिंह पाल ने कहा कि असहाय जरूरतमंदों वृद्ध में सकारात्मक सोच के साथ लोगो को क्षेत्र की समस्याओं के निदान करने के लिए आगे आकर हर किसी की मदद करनी चाहिए,उन्होंने कहा कि गरीब जगेगा तो इस इलाके की तस्वीर बदलेगी। डॉक्टरों ने इस शिविर में अलग-अलग काउंटर लगाए गए जिसमें 276 महिलाओं और पुरुषों की जांच की गयी। शिविर में खून की कई प्रकार की जांच भी की गयी, तथा 23 लोगों ने ब्लड बैक मे खून डोनेशन किया गया। डॉक्टरों ने कहा की जांच के बाद दवा खानपान रहन-सहन से संबंधित हर चीज की जानकारी रोगियों को दी गयी।
इस दौरान शरद तिवारी सौरभ परिहार गोपाल पांडेय गौरव तिवारी धनंजय सिंह जीतू कुशवाहा मनु चौहान पिंटू चौहान कुलदीप चौहान लला चौहान रजत कुशवाहा मनी यादव लक्की त्रिपाठी आकाश कुशवाहा देवेश चौहान गुड्डन सविता सुनील आदि मौजूद थे।
फोटो सहित-