पंच परिवर्तन के तहत जसवंतनगर में “कुटुंब प्रबोधन” कार्यक्रम आयोजित

 *नगर के लोगों की सपरिवार उपस्थिति

 फोटो :- दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाता
जसवंतनगर(इटावा)।पंच परिवर्तन के अंतर्गत गतिविधि  “कुटुंब प्रबोधन” कार्यक्रम का आयोजन नगर के बी एस जी फॉर्म बिल्ली मठ  पर किया गया, जिसमें नगर भर के लोगों ने सपरिवार  पहुंचकर  अपनी उपस्थिति गर्व के साथ दिखाई l

     जिला कुटुंब प्रबोधन प्रमुख बलबीर जी के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता  विभाग सह संघ चालक रामनरेश शर्मा जी  ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ  मुख्य अतिथि व वक्ता ओमपाल जी  प्रदेश संयोजक कुटुंब प्रबोधन ने भारत मां के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर किया।

     अपने संबोधन में मुख्य अतिथि  वक्ता ओमपाल जी ने भारतीय संस्कृति सभ्यता एवं उस पर हो रहे कुठाराघात पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संयुक्त परिवार टूट रहे हैं तथा एकाकी परिवारों की संख्या बढ़ रही है, जिससे हम सभी लोगों को अपने जीवन में बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है lअतः कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने फिर से परिवार को संयुक्त बनाने का आग्रह किया।
     इस अवसर पर जिला संचालक राजेंद्र जी, जिला कार्यवाह जिला प्रचार प्रमुख वैभव जी, खंड कार्यवाह राजकुमार यादव, नगर संचालक राज नारायण शर्मा , नगर करवा गौरव ठाकरे , प्रधानाचार्य अमित यादव , सुनील , प्रबल प्रताप , विक्रम जी, प्रेम किशोर पाठक  आदि उपस्थित रहे।
_____
 *वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button