फोटो :- सर्वाइकल कैंसर जागरूकता कैंप की शुरुआत करती डीपीएस प्रिसिपल भावना सिंह आदि
__________
सैफई/ जसवंतनगर(इटावा) 28 दिसंबर ।उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैंफई के स्त्री रोग व प्रसूति विभाग के तत्वाधान तथा कुलपति प्रो डॉ पीके जैन के निर्देशन में “सर्वाइकल कैंसर जागरूकता” कार्यक्रम का आयोजन इटावा शहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल, इटावा में किया गया।
स्कूल की छात्राओं को विशेष तौर से सर्वाइकल कैंसर के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
स्त्री रोग एंव प्रसूति विभाग की विभागध्यक्ष डॉ कल्पना ने छात्राओं को बताया कि ह्यूमन राइड पेपिलोमावायरस (एचपीवी) नामक वायरस के कारण सर्वाइकल कैंसर होता है। इसलिए सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन महिलाओं का सुरक्षा कवच है। उन्होंने बताया कि 9 से 14 साल की उम्र के बच्चों को 6 महीने के अंतराल पर दो वैक्सीन लगाई जाती है। व 15 साल या उससे ज़्यादा उम्र के लोगों को छः महीने के अंदर तीन वैक्सीन लगाई जाती है।
अगर आपकी उम्र 27 से 45 साल के बीच है और आप वैक्सीन लगवाना चाहते हैं, तो डॉक्टर से सलाह ले सकते है।स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सोनिया ने सर्वाइकल कैंसर के लक्षणों के बारे में बताया मासिक धर्म का असामान्य व अधिक रक्तस्राव होना और एक बड़े अवधि तक रहना,अक्सर दुर्गंध युक्त रक्तयुक्त स्राव, पेल्विक दर्द या असहजता आदि को लेकर उन्होंने कहा कि इस तरह के लक्षण जब भी देखें तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें व सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग अवश्य करवाएं।
डॉ नूपुर मित्तल ने बताया कि सर्वाइकल स्क्रीनिंग सर्वाइकल कैंसर को बचाव का एक तरीका स्क्रीनिंग है ,जिसमें ह्यूमन पेपिलोमावायरस (एचपीवी) नामक वायरस की जांच होती है। उन्होंने बताया कि महिलाओं को सर्वाइकल स्क्रीनिंग हर 3 साल में एक बार अवश्य करानी चाहिए। हमारे संस्थान की ओपीडी कमरा नंबर 10 में आकर कोई भी महिला सर्वाइकल स्क्रीनिंग करवा सकती है।
इस मौके पर दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य भावना सिंह ने कहा की सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग और वैक्सीनेशन के संदर्भ में आज बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारियां हमें डॉक्टर्स से प्राप्त हुई, इसलिए में सभी का आभार व्यक्त करती हूं।
क्लास 7 की भूमि व समृद्धि ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हमें सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए वैक्सीन के बारे में जो जानकारी मिली, वह हम सभी स्टूडेंट के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी रही।
क्लास 8 की सिया ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर जागरूकता कार्यक्रम से मिली जानकारी से मैंने सीखा कि किसी तरह से कोई भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें व सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग जरूर करवाएं।
कार्यक्रम में विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं व छात्राएं उपस्थित रहीं।
_________
*वेदव्रत गुप्ता