श्री राधागोविंद कान्वेंट स्कूल में शुरू हुईं तीनदिवसीय खेल प्रतियोगिताएं

  फोटो — निदेशक श्याम मोहन गुप्ता उद्घाटन करते तथा बाल्टी दौड़ चलती हुई
_________________
जसवंतनगर(इटावा)।शैक्षिक गतिविधियों एवं बेहतर ,अनुशासन के लिए जाना जाने वाला नगर के अग्रणी संस्थान श्री राधा गोविंद कान्वेंट स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ।
    प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय निदेशक श्याम मोहन गुप्ता, अध्यक्ष गणेश यादव एवं योगेश यादव ने दीप प्रजवलित कर एवं मशाल जलाकर किया प्रधानाचार्य शुभ्रा चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में इस अवसर पर कहा कि खेलकूद हमारे जीवन के महत्वपूर्ण अंग है। बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलकूद की गतिविधियों में भी भाग लेना अति आवश्यक है। खेलों से टीम भावना का विकास होता है ।खेल में बच्चे जीतते हैं और सीखते भी है। किसी को जीत मिलती है तो किसी को सीख मिलती है।
    शनिवार को  हुए प्रमुख खेलों में बॉल कलेक्टिंग रेस में नर्सरी क्लास से राघव प्रथम ,कार्तिक द्वितीय एवं माधव तृतीय,  एलकेजी क्लास फ्रॉग रेस में नैतिक प्रथम , एकांश द्वितीय, यूकेजी ए सैक रेस में देव प्रथम, सिद्धार्थ द्वितीय, साक्षी तृतीय रहे।           यूकेजी बी में श्रेयान प्रथम ,ताहिर द्वितीय, आयल तृतीय रहे क्लास फर्स्ट  कप कलेक्शन रेस में प्रतीक प्रथम, अभी द्वितीय और अर्पिता तृतीय रहे। क्लास 2  बुक रेस में काजल प्रथम, ट्विंकल द्वितीय और कृष्ण तृतीय क्लास 3  स्पाइडर रेस में आतिफ प्रथम  , अर्पित द्वितीय ,अभी तृतीय रहे। क्लास 4  कैमल रेस में खुशी प्रथम,अर्णव द्वितीय, अनाया तृतीय रहे। क्लास 5  मंकी रेस में गार्गी प्रथम, अंश द्वितीय,यशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्लास 6  बैलून रेस में आयुष प्रथम ,आरोही द्वितीय, दृष्टि तृतीय रहे। क्लास 7  स्लो साइकिल रेस में अंकुश प्रथम ,प्रतीक द्वितीय, आकांक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । क्लास 8 में स्टीपल चेज में वंशिका प्रथम,  तानीस द्वितीय एवं सुहाना ने तृतीय  स्थान प्राप्त किया।
________
  *वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button