जसवंतनगर में आज कुछ क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी
________
जसवंतनगर (इटावा)। विद्युत विभाग के अवर अभियंता कौशल कुमार पांडे ने बताया है कि आरडीएसएस योजना के तहत कोठी कैस्त इलाके में रविवार 29 दिसंबर को पुरानी केवल बदलकर नई केबल डाले जाने के कारण टाउन फर्स्ट और टाउन सेकंड की विद्युत आपूर्ति प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बंद रहेगी।
इन विद्युत फ़ीडरों के बंद रहने से अहीर टोला, कटरा पुख्ता, कटरा बुलाकी दास ,कटरा बिलोचीयान, फक्कड़पुरा ,गुलाब बाड़ी ,छोटा चौराहा, बड़ा चौराहा आदि क्षेत्रों की बिजली बंद रहेगी।
_____
*वेदव्रत गुप्ता