लखना के आदर्शनगर मुहाल से 5 वर्षीय बालक हुआ बकेवर प्रभारी निरीक्षक जांच में जुटे तभी दो घंटे बाद पता लगा कि बालक को तलाकशुदा मां ही ले गयी। कस्बा में मचा रहा हडकम्प।
बकेवर–
कस्बा लखना बकेवर रोड स्थित मुहाल आर्दश नगर से एक पांच वर्षीय बालक दोपहर ढाई बजे घर के बाहर चक्की से अचानक लापता हुआ। एक 30 वर्षीय महिला पर शक की सुई घुम ही रही थी। वहीं घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बकेवर भूपेन्द्र सिंह राठी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच करने में जुटे। तब तक सूचना मिली कि उसकी मां आगरा से आकर अपनी सहेली को भेजकर लड़के को चक्की से अपने साथ ले गयी। अभी हाल में ही उसके पुत्र का पत्नी से कोर्ट में तलाक हुआ है। जो कि पुत्री को साथ रखती है। और पुत्र बाबा व दादी के पास रहता है।