_______
जसवंतनगर(इटावा)।श्री राधा गोविंद कान्वेंट एवं अनुशासन के लिए जाना जाने वाले नगर के अग्रणीय शिक्षण संस्थान श्री राधा गोविंद कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने ऐतिहासिक नगरी आगरा एवं फतेहपुर सीकरी कभ्रमण किया एवं वहां के इतिहास को जाना ।
शैक्षिक टूर के प्रस्थान का शुभारंभ विद्यालय निदेशक श्याम मोहन गुप्ता एवं अध्यक्ष गणेश यादव ने हरी झंड़ी दिखाकर किया।प्रधानाचार्य शुभ्रा चतुर्वेदी एवं चेयरपर्सन दीपशिखा गुप्ता ने बच्चों को तिलक लगाकर एवं मिष्ठान खिलाकर भ्रमण कार्यक्रम की शुरूआत की।
उन्होंने संयुक्त रूप से बताया कि ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण करने से बच्चों के सामान्य ज्ञान में वृद्धि होती है एवं हम इतिहास के विभिन्न कालखंड, वंश, स्थापत्य कला, मूर्तिकला की विधा से परिचित होते हैं।
बच्चों ने ताज नगरी आगरा में विश्व का सातवां आश्चर्य ताजमहल एवं आगरा किला अकबर टॉम्ब आदि का भ्रमण किया ।
ताजनगरी का भ्रमण करने के पश्चात बच्चों का काफिला मुगल बादशाह अकबर द्वारा निर्मित फतेहपुर सीकरी पहुंचा । जहां बच्चों ने विश्व के सबसे बड़ा बुलंद दरवाजा, जोधा बाई का महल, हवा महल पंचमहल ,दीवाने आम, दीवाने खास, शेख सलीम चिश्ती की दरगाह एवं विभिन्न फिल्मों के शूटिंग स्थलों का भ्रमण> किया ।
वापसी में हिंद की चादर कहे जाने वाले सिखों के नवम गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के अवसर पर आगरा के सुप्रसिद्ध गुरुद्वारे में दर्शन करके और माथा टेककर बच्चों ने अपने भविष्य को उज्जवल बनाने की प्रार्थना की। अंकित सिंह, सोहिनी चौहान,कंचन सिंह,निखिल दुबे ,सीमा यादव, करिश्मा तिवारी, रजनी यादव आदि शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।
_____
*वेदव्रत गुप्ता