लवेदी के ग्राम चिंडौली में अपने घर से लापता हुए युवक का शव यमुना नदी किनारे पेड पर लटका मामला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। घटना का कारण स्पष्ट नहीं।

बकेवर-
लवेदी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम चिंडौली से बुधबार की सुबह घर लापता हुए 19 वर्षीय युवक का शव यमुना नदी किनारे एक बबूल के पेड़ पर फांसी लगाकर लटका मिला। साथ के दोस्तों ने देर शाम मोबाइल फोन की घंटी का पता लगाते गायब युवक के शव तक पहुंचे। जिसकी सूचना लवेदी थाना पुलिस को दी तो शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
इस घटना के सम्बंध में बताया जाता है। कि ग्राम चिंडौली निवासी रामप्रकाश उर्फ छुन्नू चौहान का 19 वर्षीय पुत्र नीतेश उर्फ मुलू जो कि बुधवार की सुबह अचानक घर से लापता हो गया। जिसका पूरे दिन कोई सुराग न लगने पर उसके साथी गाँव के दोस्तों ने उसके मोबाइल फोन पर घंटी करनी शुरु कि तो यमुना नदी किनारे बने शनिदेव के मंदिर के पास गौशाला के पीछे एक बिलायती बबूल पर अपने मफलर से फांसी पर लटके शव के पास घंटी बजी तो दोस्तों ने जाकर देखा तो उसका दोस्त नीतेश उर्फ मुलू निकला तो उसकी जानकारी उसके पिता को दी तो पिता व अन्य परिजनों के द्वारा लवेदी थाना पुलिस को सूचना दी। जिस पर थाना पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका। वहीं मृतक अपने पिता का इकलौता पुत्र था। लेकिन इस अचानक घटना का कोई कारण पता न चलने के साथ साथ परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। गुरुबार को शव गाँव में पहुंचते ही कोहराम मच गया।

फोटो- फायल फोटो मृतक नीतेश उर्फ मुलू

Related Articles

Back to top button