सन्त विवेकानंद विद्यालय में मनाई गई भारत रत्न अटल जी की जयंती

*स्कूल के छात्रों ने अटल जी की काव्य रचनाओं का पाठ किया 

 फोटो :-भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर माल्यार्पण करते डॉ आनंद
________
इटावा, 25 दिसंबर। भारत रत्न और देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी  की जयंती बुधवार को सन्त विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, आलमपुर, इटावा बड़े ही उल्लास के साथ मनाई गई।
     इस अवसर पर विद्यालय के छात्रावास  के छात्र, शिक्षकगण, और समस्त स्टाफ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
   कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक-प्रधानाचार्य डॉ. आनंद मोहन  के कर-कमलों द्वारा किया गया। शुरुआत अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ। तदोपरांत छात्रों ने उनके जीवन और उपलब्धियों पर आधारित भाषण, कविताएं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
   प्रिंसिपल/निदेशक डॉ. आनंद ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में अटल जी के विचारों और उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन हम सभी के लिए एक प्रेरणा है।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अटल जी की रचनाओं का पाठ था, जिसे छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ प्रस्तुत किया।
    अंत में, डॉ. आनंद ने सभी छात्रों और स्टाफ का धन्यवाद करते हुए शिक्षा और राष्ट्रनिर्माण में योगदान देने की प्रेरणा दी।यह कार्यक्रम हमारे महान नेता के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने और उनके आदर्शों को अपनाने के संकल्प का प्रतीक बना।
____
 *वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button